Bharti Singh का बचपन को याद कर छलका था दर्द, मां की दुर्दशा देख करने लगी थीं नफरत
Bharti Singh Opened Up: भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने बचपन में बहुत ही बुरे दिन देखे हैं. एक बार भारती ने अपने परिवार की खराब परिस्थिति के बारे में खुलकर बात की थी.
Bharti Singh Childhood Struggle: लाफ्टर क्वीन के नाम से मशहूर भारती सिंह (Bharti Singh) ने साल 2008 में शोबिज की दुनिया में एंट्री की थी, और हंसी के ठहाकों से पूरी दुनिया को जीना सिखा दिया. अपने लिए उन्होंने अब तक नाम, फेम और पैसा सबकुछ कमा लिया है. भारती सिंह (Bharti Singh) का नाम आज बच्चा-बच्चा जानता है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और चुटकुलों के लिए लोग उन्हें जानते हैं, लेकिन उनकी रग्स टू रईस स्टोरी के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं.
एक वक्त ऐसा था जब भारती सिंह (Bharti Singh Family) का परिवार गरीबी से जूझा करता था. अपने बचपन में भारती सिंह (Bharti Singh) ने वो दिन देखे हैं, जिसके बारे में कोई भी सोचकर स्तब्ध हो जाएगा. अपने चुटकुलों से सभी को हंसाने और अपने फैंस को गुदगुदाने में भारती सिंह (Bharti Singh) कभी भी असफल नहीं होती है.
एक बार भारती सिंह (Bharti Singh) ने नेशनल टीवी पर अपनी जिंदगी के बारे में खुलासा किया था, उनकी बातों को सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल भारती सिंह (Bharti Singh) एक बार राजीव खंडेलवाल के चैट शो जज्बात में भारती सिंह पहुंचीं थी, इसी दौरान उन्होंने बच्चे के रूप में अपनी परेशानियों के बारे में बताया था और अपनी जर्नी को भी शेयर किया था. हालांकि आज भारती सिंह जो भी हैं, उससे वो लाखों लोगों को इंस्पायर करती हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) ने खुलासा किया था कि वो महज 2 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद सिर्फ उनकी मां ही थीं जिन्होंने अपने परिवार के लिए कमाया. भारती सिंह (Bharti Singh) ने बताया कि जब वो 2 साल की थीं, उस वक्त उनकी मां सिर्फ 22 साल की थीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो
इतनी छोटी उम्र में वो तीन बच्चियों की देखभाल किया करती थीं. बहुत कर्ज में थे और वास्तव में हमारी आर्थिक स्थिति खराब थी. एक कारखाने में मेरी मां काम किया करती थीं और घर का काम भी वो किया करती थीं. एक सिलाई मशीन की चिड़चिड़ी आवाजों को सुनकर मैं दिन-ब-दिन बड़ी हुई हूं. मुझे ये अभी भी सताती है, मैं इसे जब भी सड़क के किनारे सुनती हूं. भारती सिंह (Bharti Singh) ने आगे खुलासा किया कि उनकी मां को पिता के निधन के बाद साहूकार गाली दिया करते थे. उनसे कहा करते थे कर्ज चुकाने के लिए. भारती सिंह (Bharti Singh) ने कहा कि वो अपनी मां को पेट भरने के लिए संघर्ष करते देखती थीं तो बहुत असहाय महसूस करती थीं. इस दौरान मर्दों से भारती सिंह (Bharti Singh) को नफरत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:- Neha Kakkar Birthday: कभी इंडियन आइडल के ऑडिशन में हो गई थी रिजेक्ट बाद में बनीं शो की जज, जानें उनकी सक्सेस स्टोरी