(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कभी दो वक्त की रोटी नसीब होना थी मुश्किल, अब करोड़ों की मालकिन हैं Bharti Singh
आज सफलता के शिखर पर पहुंच चुकीं इंडस्ट्री की चोटी की कॉमेडियन भारती सिंह का बचपन कभी गरीबी में कटा था. भारती जब महज 2 साल की थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था.
कॉमेडियन भारती सिंह सुर्ख़ियों में हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारती के घर पर रेड मारी है और खबर है कि यहां से ब्यूरो को गांजा मिला है. आज सफलता के शिखर पर पहुंच चुकीं इंडस्ट्री की चोटी की कॉमेडियन भारती सिंह का बचपन कभी गरीबी में कटा था. भारती जब महज 2 साल की थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था.
अपने बचपन के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने कहा था कि, “मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं, हम चार भाई बहन हैं. मेरी मां की शादी महज 17 साल की उम्र में हो गई थी और आप यकीन नहीं करेंगे कि महज 23 साल की उम्र तक उनके तीन बच्चे हो चुके थे”.
भारती का बचपन बेहद संघर्षों भरा था जिसे याद कर भारती ने एक बार कहा था कि, ‘मेरे बड़े भाई और बहन का ज़्यादातर समय हमारे लिए खाना और छत जुटाने में बीतता था, कभी कभी तो हमें भरपेट खाना भी नहीं मिल पाता था”.
बहरहाल, वो कहते हैं ना कि वक़्त बदलते ही सबकुछ बदल जाता है सही कहते हैं. साल 2008 में आए 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के चौथे सीजन ने भारती की किस्मत पलटकर रख दी थी. इस शो में भारती ने एक कैरेक्टर प्ले किया था जिसका नाम 'लल्ली' था. यह करैक्टर दर्शकों को खूब पसंद आया और यहीं से भारती की कॉमेडी का डंका बजने लगा.
कभी भूखे पेट सोने वाली भारती आज सालाना 10.93 करोड़ रुपये कमाती हैं. साल 2019 की फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में भारती का नाम 82वें स्थान पर था. मौजूदा समय में आप भारती को 'इंडियाज बेस्ट डांसर' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे शो में धमाल मचाते हुए देख सकते हैं.