Bharti Singh was national rifle shooter: चोटी की कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) आज घर-घर में जाना पहचाना नाम हैं. अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाली भारती सिंह साल 2008 में प्रसारित हुए टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में नज़र आई थीं. यह शो तो भारती नहीं जीत सकीं थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. वहीं, कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में आने के बाद भारती को घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी. 


 



बहरहाल, आज हम बात भारती की कॉमेडी की नहीं बल्कि उनसे जुड़ी एक ऐसी बात की करेंगे जिसके बारे में आप भी शायद ही जानते हों. हम सब जानते हैं कि भारती एक एक्टर और कॉमेडियन हैं लेकिन क्या आपको पता है कि भारती नेशनल लेवल राइफल शूटर भी रह चुकी हैं ? जी हां, यह बात सोलह आने सच है. कॉमेडियन भारती सिंह राइफल शूटिंग में पंजाब को रिप्रजेंट कर चुकी हैं. भारती ने हाल ही में एक चैट शो में इस बात का खुलासा किया है. 




कॉमेडियन के अनुसार, राइफल शूटिंग के चलते उन्हें कॉलेज में स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन मिला था. भारती बताती हैं, ‘हमें सरकार की तरफ से खाना फ्री में मिलता था. मुझे इसके साथ ही 15 रुपए डेली के मिलते थे. वो हमें 5 -5 रुपए के तीन कूपन दिया करते थे एक कूपन पर एक गिलास जूस मिला करता था. आप विश्वास नहीं करेंगे, मैं सिर्फ एक ग्लास जूस पीती थी वो भी सिर्फ इसलिए ताकि घंटों चलने वाली राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस के लिए मेरे शरीर में एनर्जी बनी रहे. मैं बाकी के कूपन्स को बचा लेती थी और महीने के आखिर में उन सभी कूपन्स के बदले फल और जूस ले लेती थी जिसे मैं बाद में अपने घर ले जाती थी’.


ये भी पढ़ें: 


जब शो के दौरान कॉमेडियन Bharti Singh को गलत तरीके से छूते थे लोग! सालों बाद बयां किया दर्द


सबको हंसाने वाली भारती सिंह का छलका दर्द, इस वजह से घर में नहीं रखती पिता की तस्वीर