Kapil Sharma viral video: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस दौर का है जब कपिल शर्मा मुंबई में अपनी जमीन तलाश रहे थे और आज जितने पॉपुलर नहीं हुए थे. यह वीडियो सिंगिंग रियलिटी शो ‘स्टार या रॉकस्टार’ (Star ya Rockstar) का है जिसमें कपिल ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि यहां कपिल ने फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का फेमस सॉन्ग ‘हौले हौले हो जाएगा प्यार’ गाया था. 



वीडियो में दिखता है कि असल कहानी कपिल के गाना गा लेने के बाद शुरू होती है. दरअसल, कपिल शर्मा इस गाने के कुछ लिरिक्स भूल जाते हैं जिसपर शो के जज अनु मलिक उन्हें खरी-खरी सुना देते हैं. अनु मलिक यहां तक कह देते हैं कि, ‘मैं म्यूजिक इंडस्ट्री का आदमी हूं, मैं ऐसी गलतियों को नज़रंदाज़ नहीं कर सकता और इन्हें भुला नहीं सकता, मुझे लगता है कि आपको और रियाज़ करना चाहिए’. अनु मलिक के फीडबैक के बाद बारी आती है सिंगर मीका सिंह की जो कपिल के लिए सीधे ही अनु मलिक से भिड़ जाते हैं. 




 
मीका सिंह, कपिल से कहते हैं, ‘यदि आप वर्ड्स भूल जाते हो तो कोई बड़ी बात नहीं आप खेल जाया करो, जैसे अनू जी माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन हैं लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें जैक्सन का एक भी लिरिक्स समझ नहीं आता होगा’. इस बीच मीका को टोकते हुए अनु बोलते हैं, ‘बेटा मैं माइकल जैक्सन का इतना बड़ा फैन हूं..’ अनु अभी बीच में बोल ही रहे होते हैं कि मीका उनसे कहते हैं, ‘चलो फिर एक रैप सुनाओ मुझे माइकल जैक्सन का’.  इस बात पर एकदम चौंकते हुए अनु कहते हैं, ‘मैं क्यों सुनाऊं’ जिसपर मीका कहते हैं कि, ‘आपको प्रूव करना चाहिए’.


ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: तो वाकई Udit Narayan और Kumar Sanu की शरारतों से तंग आकर Anuradha Paundwal ने भजन गाने किए थे शुरू!


Funny: Kapil Sharma ने Saif Ali Khan से पूछा लॉकडाउन में क्या-क्या किया? एक्टर ने दिया ऐसा जवाब पेट पकड़कर हंसने लगे लोग