एक्टर राजीव ठाकुर ने 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज सीजन 3' से अपनी कॉमेडी की शुरुआत की और इसके बाद कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो जैसे कई कॉमेडी शो में काम किया. कपिल और राजीव दोनों कॉलेज के दिनों से दोस्त रहे हैं. दोनों ने साथ में कई प्ले किए हैं. उन्होंने कहा कि वह कपिल पर गर्व करते हैं कि वह उनके दोस्त हैं. 


राजीव ठाकुर ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा की सक्सेस पर भी बात की. राजीव ने कहा,"कपिल और मैं कॉलेज के दिनों से दोस्त हैं. हम अक्सर साथ में प्ले किया करते थे. लेकिन कपिल एक सिंगर बनना चाहता था, चंदन प्रभाकर और मैं हमेशा कहते थे कि तेरी जुबान बड़ी स्ट्रॉन्ग है. वह बहुत अच्छा बोलता था, कई बार मुझे लगता था कि वह खुद एडिट मशीन है."


किसी में कपिल को हराने की क्षमता नहीं


राजीव ने आगे कहा,"कई बार ऐसा होता था कि हम चार लाइनों में एक को पंच लाइन बनाते थे, लेकिन दूसरी तरफ वो इन चारों लाइन को अकेले ही एडिट करता और उसे एक मजबूत पंच बनाता. इसलिए चंदन और मैं हमेशा कहते ते कि जब वो कोई करेगा जहां उसको जरूरत होगी, तब किसी में उसे हराने की क्षमता नहीं होगी."


कपिल की इच्छा के बिना शो ऑफ एयर नहीं


राजीव ठाकुर ने कहा कि 'द कपिल शर्मा शो' उसके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. उन्होंने कहा,"कपिल शर्मा शो है ना, ये उसकी जुबान वाला काम है. और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि कपिल नहीं चाहेगा तबतक शो ऑफ-एयर नहीं होगा." राजीव ने सुनील ग्रोवर के शो छोड़कर जाने के बारे में भी बात की. 


सुनील ग्रोवर के जाने से शो हिला


राजीव ठाकुर ने कहा,"उनके शो में कई कलाकार आते हैं. सुनील ग्रोवर ब्रिलियंट कलाकार हैं. जब वो निकले थे शो से तो ऐसा लगा था कि शो हिल जाएगा, हिला भी होगा. लेकिन कपिल ने किसी तरह इसे मैनेज भी किया क्योंकि वह बहुत अच्छी बातचीत कर लेता है."


ये भी पढ़ें-


Viral Video:रेलकर्मी ने रेलवे ट्रैक पर भाग कर बचाई बच्चे की जान, एक्ट्रेस बोलीं- सुपरहीरो सच में होते हैं


Exclusive: श्रवण के निधन पर फूट-फूटकर रोए नदीम, बोले- मैंने अपना छोटा भाई खो दिया