Raju Srivastava Health Update: AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन
Health Update: राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.अब कॉमेडियन के हेल्थ से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है, जिसमें उनकी हालत में सुधार ना होने की बात कही गई है.
![Raju Srivastava Health Update: AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन Comedian Raju Srivastav still on life support in icu at all india institute of medical sciences Read All Details Here Raju Srivastava Health Update: AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/fbf7dac4b9c91ae921380ab40e571cfd1660625102155126_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raju Srivastava Health Update: पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की हालत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है. दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में उन्हें अभी भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है. सोमवार को इस बारे में अस्पताल के सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है.आपको बता दें कि 10 अगस्त को जब राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा तो उन्हें एम्स अस्पताल में जल्दी से एडमिट करवाया गया. जिस दिन राजू श्रीवास्तव को एडमिट करवाया गया उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई थी. पीटीआई (PTI) से बात करते हुए सोर्स ने जानकारी दी कि राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी नाजुक है और उसमें कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि राजू श्रीवास्तव जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के परिवार ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बयान जारी किया था कि कॉमेडियन की हालत अब स्थिर है. परिजनों ने तो यहां तक कहा था कि किसी भी अफवाह पर या गलत खबर पर लोगों को बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है, आप सबसे ये अनुरोध है. बता दें 1980 से ही राजू श्रीवास्तव मनोरंजन जगत में काफी एक्टिव हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन में हिस्सा लेने के बाद से.
ये भी पढ़ें:- 12 साल छोटी Kareena Kapoor को डेट करने पर Saif Ali Khan को Rani Mukerji ने दी थी ये सलाह, कही थी खास बात!
राजू श्रीवास्तव बिग बॉस का भी रह चुके हैं हिस्सा
इसके अलावा राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को बाजीगर, बॉम्बे टूगोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया में भी एक्टिंग करते हुए देखा जा चुका है. राजू श्रीवास्तव एक्टिंग और कॉमेडी के अलावा सलमान (Salman Khan) खान के विवादित शो बिग बॉस 3 (Bigg Boss 3) का भी हिस्सा बन चुके हैं. इसके अलावा वो उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं. राजू श्रीवास्तव के फैंस और परिजन अभी भी काफी परेशान है और हर कोई यही दुआ करने में लगा हुआ है कि जल्द से जल्द कॉमेडियन ठीक होकर अपने घर वापस जाएं.
ये भी पढ़ें:- Kiara Advani ने Sidharth Malhotra को किया वीडियो से क्रॉप, एक्टर ने कमेंट कर दिया ये रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)