नया कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं Sunil Grover, बोले- दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दूंगा
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक नया शो लेकर आ रहे हैं. इस शो की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर होगी. ये पूरी तरह से अलग शो होगा. इसमें सुनील अन्य कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते दिखेंगे.
टीवी की दुनिया में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने एक नई पहचान स्थापित की है. द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील अब नए किरदार में सामने आए हैं. सुनील अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नया कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं और वो भी ऐसे समय में जब देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मायूसी छाई हुई है. सुनील के नए शो 'लोल हंसे तो फसे' की स्ट्रीमिंग 30 अप्रैल से शुरू होगी.
सुनील ग्रोवर ने हाल ही में इसकी क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इस क्लिप को उनके फैन्स लगातार शेयर कर रहे हैं. इसमें सुनील बिल्कुल अलग दिख रहे हैं और उनकी एक्टिंग का जलवा तो इसमें भी कायम है. शो में देखा जा सकता है कि वह अन्य कंटेस्टेंट को हंसाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, सुनील ने बताया, 'ऐसे कठिन वक्त में पॉजिटिव रहना और यह सुनिश्चित करना कि आपके आसपास हर कोई पॉजिटिविटी से भरपूर है यह बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में कॉमेडी शो से बेहतर क्या हो सकता है जिसमें हमारे दर्शकों को हंसी से लोटपोट होने का मौका मिलेगा. हमारा एकमात्र इरादा सभी को हंसाना है और मुझे खुशी है कि मैं इस शो में रहकर यह कर सकता हूं.'
View this post on Instagram
शो की थीम अबतक के सभी कॉमेडी शो के काफी अलग लग रही है क्योंकि इसमें 10 टैलेंटेड कॉमेडियन्स के बीच प्रतियोगिता होगी. इसमें कंटेस्टेंट को एक-दूसरे को हंसाना होगा, लेकिन इस दौरान वह खुद नहीं हंस सकता है. इन सबके बीच जो भी ऐसा कर पाने में कामयाब होगा वह इस शो का विनर होगा. बता दें सुनील इससे पहले भी अमेजन प्राइम की वेबसीरीज तांडव में नजर आ चुके हैं. इसमें उनका किरदार लोगों को काफी पसंद भी आया था.
ये भी पढ़ें-
जब कटरीना के पेटिंग बनाने पर विद्या बालन ने सलमान से पूछा- डर्टी पिक्चर तो नहीं थी
श्रवण राठौड़ को कुंभ मेले में जाने से रोका था बेटे ने, बोले- नहीं मानी मेरी एक बात