कॉमेडी की दुनिया में सुनील ग्रोवर को कॉमेडी का सरताज कहा जाता है. सुनील ग्रोवर किसी भी किरदार में नजर आ जाएं उनका हर किरदार लोगों के दिल में बस जाता है. सुनील ने लोगों को हंसाने के लिए कई किरदार छोटे पर्दे पर निभाए हैं. कभी वह डॉक्टर गुलाटी बनकर नजर आए तो कभी उन्होंने गुत्थी बनकर लोगों को खूब हंसाया. सुनील ग्रोवर की कॉमिक टाइमिंग बेमिसाल है. लेकिन सबको हंसाने वाले सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी की खबर ने फैंस को हैरान परेशान कर दिया था.आज हम सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए राहत भरी खबर लेकर आए हैं. सुनील ग्रोवर ने फिर एक बार स्टेज पर परफॉर्म किया.
ज्यादा तबियत बिगड़ जाने के बाद सुनील लंबे वक्त तक बीमार चल रहे थे. ऐसे में उन्हें बायपास सर्जरी करवानी पड़ी थी और सर्जरी के बाद डॉक्टर से उन्हें आराम करने की नसीहत दी थी. उनकी सर्जरी हुए 2 महीने का वक्त बीत चुका है और ऐसे में अब वह अपने दर्शकों को फिर एक बार हंसाते गुदगुदाते नजर आ रहे हैं. जी हां, सुनील ग्रोवर अपने दर्शकों से इतना प्यार करते हैं कि वह ज्यादा लंबे वक्त तक आराम नहीं करना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने जल्दी से अपनी तबीयत ठीक कर एकदम फिट होकर फिर एक बार दर्शकों के बीच एंट्री मार ली है.
सुनील ने लंबे वक्त बाद पब्लिक अपीरियंस दी थी
बीते शाम सुनील ने लंबे वक्त बाद पब्लिक अपीरियंस दी थी. सुनील ने कॉमेडी शो में डॉक्टर गुलाटी का किरदार निभा कर फिर एक बार दर्शकों को खूब हंसाया. सुनील का यह लाइव शो देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनका यह शो हाउसफुल रहा. लंबे वक्त बाद सुनील ग्रोवर को देखने के लिए उनके फैंस काफी बेताब दिखाई दिए. ऐसे में जब उनको खबर मिली कि सुनील ग्रोवर फिर एक बार लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे तो ऐसे में उनके शो की ऑनलाइन टिकट पहले से ही बुक हो चुकी थी. सुनील ग्रोवर की वापसी देख उनके फैंस काफी खुश नजर आए और शो में सुनील ग्रोवर का नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगे. दर्शकों का यह प्यार देख सुनील भी काफी खुश दिखाई दिए.