बड़ी हो चुकी है Comedy Circus की ‘गंगूबाई’ उर्फ सलोनी, लॉकडाऊन में घटाया 22 किलो वज़न, अब दिखती हैं बेहद खूबसूरत
19 साल की ये अदाकारा अब एक बार फिर सुर्खियों में है...कारण है इनका वज़न...लेकिन इस बार वो अपने बढ़े हुए वज़न को लेकर नहीं बल्कि वज़न घटाने के चलते सुर्खियों में आई हैं. लॉकडाऊन के दौरान सलोनी ने अपना 22 किलो वज़न घटाया है.
![बड़ी हो चुकी है Comedy Circus की ‘गंगूबाई’ उर्फ सलोनी, लॉकडाऊन में घटाया 22 किलो वज़न, अब दिखती हैं बेहद खूबसूरत Comedy circus fame Saloni daini aka gangubai reduced her 22 kg weight during lockdown see latest photos बड़ी हो चुकी है Comedy Circus की ‘गंगूबाई’ उर्फ सलोनी, लॉकडाऊन में घटाया 22 किलो वज़न, अब दिखती हैं बेहद खूबसूरत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/06231405/saloni-daini-1.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
9 साल की गोलू मोलू और क्यूट सी लड़की...सलोनी दैनी. जिसने गंगूबाई बनकर लोगों को खूब हंसाया. जिसकी कॉमिक टाइमिंग बड़े बड़ों के पसीने छुड़ा देती थी. जब कॉमेडी सर्कस महासंग्राम में ये छोटा पैकेट बड़ा धमाका नज़र आया था तो इनकी कॉमेडी ने सभी को हैरान कर दिया था. लेकिन अब सलोनी दैनी (Saloni Daini) बड़ी हो चुकी हैं और बेहद खूबसूरत भी.
19 साल की ये अदाकारा अब एक बार फिर सुर्खियों में है...कारण है इनका वज़न...लेकिन इस बार वो अपने बढ़े हुए वज़न को लेकर नहीं बल्कि वज़न घटाने के चलते सुर्खियों में आई हैं लॉकडाऊन के दौरान सलोनी ने अपना 22 किलो वज़न घटाया है.
लोगों के कमेंट से हो चुकी थीं परेशान
सलोनी ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन जैसे जैसे वो बड़ी होती गई तो उन्हें अपने वज़न को लेकर कई तरह के कमेंट का सामना करना पड़ा.हाल ही में सलोनी ने खुद बताया, 'मुझे ऐसे कमेंट मिलते थे- भैंस लग रही है, कितनी मोटी है, कितना खाएगी एक दिन फूट जाएगी और इस तरह की कई और बातें।'
कमेंट पढ़कर निराश नहीं हुई सलोनी
वहीं ऐसे कमेंट को पढ़कर सलोनी दैनी को बुरा तो लगता था लेकिन वो कभी निराश नहीं हुई. और उन्होंने खुद को नकारात्मकता से बाहर भी रखा. सलोनी के मुताबिक, 'मैं जीवन में बेहतर चीजों की दिशा में काम करती रही हूं और ऐसे लोगों के बारे में नहीं सोचती। लॉकडाउन के दौरान अब तक मैं 22 किलो वजन कम कर चुकी हूं।'
बेहद खूबसूरत हैं सलोनी दैनी
View this post on Instagram
सलोनी बचपन में जितनी गोलू मोलू और क्यूट थी वहीं अब ये कलाकार बेहद खूबसूरत हो गई हैं. इनकी ट्रासफॉर्मेशन की तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं.
ऐसे हुई कॉमेडी में एंट्री
सलोनी इस वक्त 19 साल की हैं और जब उन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की तब वो केवल 3 साल की थी. उन्होंने पहले मराठी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम किया. इसीलिए उन्हें टेलीविज़न की सबसे यंग कॉमेडियन के तौर पर जाना जाता है. अपने करियर पर बात करते हुए सलोनी ने बताया था 'जब मैं पहली कक्षा में थी, तो मुझे काम करने और कॉमेडी करने की इच्छा नहीं थी। लेकिन अचानक, छोटे मियां सामने आया और उसी पल सोच बदल गई। यह बहुत आश्चर्यचकित करने वाला था और मुझे महसूस हुआ कि यही वह चीज है जिससे मैं प्यार करती हूं। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा रहा है और मैं इसे कभी नहीं भूल सकती।'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)