मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिनों पहले खुदकुशी करने वाली सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान और अभिनेता सूरज पंचोली का नाम जोड़े जाने को लेकर अभिनेता पुनीत वशिष्ठ के खिलाफ मुम्बई पुलिस में शिकायत कराई गयी है.


सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अपना नाम घसीटे जाने से आहत सूरज पंचोली ने मुम्बई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में तो वहीं दिशा सालियान कि मां ने अपनी बेटी को बदनाम किये जाने के चलते मालवणी पुलिस स्टेशन में पुनीत वशिष्ठ के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं.


उल्लेखनीय है कि टीवी व फिल्म अभिनेता पुनिष्ठ वशिष्ठ ने 30 जून को एक फेसबुक पोस्ट लिखा था और फिर उसे ही एडिट कर उसपर 'फॉरवर्ड' लिख दिया था. पुनीत की इस पोस्ट के मुताबिक, सूरज पंचोली और दिशा सालियान के बीच अफेयर था और मरने से पहले प्रेग्नेंट दिशा सालियान सूरज पंचोली के बच्चे की मां बननेवाली थी, जिसे लेकर सुशांत और सूरज में झगड़ा हुआ था और इसी का खुलासा करने की कोशिश के चलते सुशांत की एक साजिश की तहत हत्या कर दी गयी.


अपनी शिकायत में सूरज पंचोली ने पुनीत वशिष्ठ के 30 जून को लिखे इसी फेसबुक पोस्ट का हवाला दिया है, जिसमें पुनीत ने सूरज के अलावा सलमान खान, महेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती, राजनेताओं और अंडरवर्ल्ड तक के शामिल होने की बात लिखी थी. सूरज पंचाली ने अपनी शिकायत में कहा है कि अगर उनके खिलाफ अनाप-शनाप लिखनेवालों के पास उनके खिलाफ सबूत नहीं है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वर्सोवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ सब-इंस्पेक्टर राघवेंद्र राठौर ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि उन्हें सूरज पंचोली द्वारा दिया गया एक शिकायती पत्र मिला है और इस मामले की जांच की जा रही है.


इस बीच, दिशा सालियान की मां वसंती सालियान ने पुनीत वशिष्ठ द्वारा अपनी बेटी को बदनाम करने को लेकर मालवणी पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए पुनीत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. दिशा की मां का मानना है कि पुनीत के इसी पोस्ट की वजह से दिशा के खिलाफ मीडिया में तरह की तरह की बातें होने लगीं थी, जो उनके लिए पीड़ादायक है.


उल्लेखनीय है कि हाल ही में एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए पुनीत वशिष्ठ ने कुबूला था कि उनके पास इस तरह का फेसबुक पोस्ट लिखने के लिए कोई सुबूत नहीं था और इस तरह का पोस्ट लिखा जाना उनकी एक बड़ी गलती हो सकती है. इस बात को मानते हुए भी उन्होंने सूरज पंचोली और दिशा की मां से माफी मांगने से इनकार कर दिया था और एबीपी न्यूज़ से कहा था कि उन्हें इस फेसबुक पोस्ट का 'मूल स्त्रोत' उन्हें नहीं पता है.