Poonam Dhillon की वजह से बॉलीवुड में आया वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट, सबसे पहले इंडस्ट्री की इस हिट जोड़ी ने की थी इस्तेमाल
एक दौर था जब न तो अभिनेत्रियों के लिए ठीक से मेकअप की कोई जगह होती थी न ही कपड़े बदलने. लिहाज़ा इंडस्ट्री में लड़कियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इन्हीं समस्याओं से पूनम ढिल्लों(Poonam Dhillon) भी दो चार हुई और उन्होंने इससे निजात पाने का बेहतरीन आइडिया निकाल लिया.
![Poonam Dhillon की वजह से बॉलीवुड में आया वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट, सबसे पहले इंडस्ट्री की इस हिट जोड़ी ने की थी इस्तेमाल Concept of vanity van in Bollywood due to this actress, This hit couple first used a vanity van Poonam Dhillon की वजह से बॉलीवुड में आया वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट, सबसे पहले इंडस्ट्री की इस हिट जोड़ी ने की थी इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/06/bd6c9f64f24d9e4dfee73c725f95fa31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडस्ट्री में एक दौर ऐसा भी था जब शूटिंग उतनी आरामदायक नहीं थी जितनी की आज है. खासतौर से हीरोईनों के लिए वो भी तब जब शूटिंग आउटडोर हो. क्योंकि न तो अभिनेत्रियों के लिए ठीक से मेकअप की कोई जगह होती थी न ही कपड़े बदलने के लिए. लिहाज़ा इंडस्ट्री में लड़कियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इन्हीं समस्याओं से पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) भी दो चार हुईं और उन्होंने इससे निजात पाने का बेहतरीन आइडिया निकाल लिया. उन्होंने बॉलीवुड में वैनिटी वैन (Vanity Van) का कल्चर शुरू किया. यानि इंडस्ट्री में वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट लाने वालीं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ही थीं.
कैसे आया पूनम को ये आइडिया
पूनम ने जब फिल्मों में काम शुरु किया तो उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उसी दौरान उन्हें लॉस एंजेलिस जाने का मौका मिला था जहां वो अपने एक दोस्त से मिलीं. वो मुलाकात एक शूटिंग सेट पर हुई थी और वहीं पर उन्होंने पहली बार वैनिटी वैन को देखा था. तब वो इससे काफी इम्प्रेस हुईं और उन्होंने सोचा कि अगर ये कॉन्सेप्ट भारत में आ जाए तो खासतौर से आउटडोर शूटिंग काफी आसान हो जाएगी. लिहाज़ा भारत आते ही उन्होंने इस पर काम करना शुरु कर दिया. साल 1991 में पूनम ढिल्लों ने एक कंपनी के साथ मिलकर 25 वैनिटी वैन लॉन्च की.
शुरुआत में प्रोड्यूसर को लगता था बेकार का खर्च
भारत में वैनिटी वैन तो लॉन्च हो गई थीं लेकिन प्रोड्यूसर्स को ये आइडिया कुछ खास रास नहीं आया क्योंकि इससे उनका खर्च काफी बढ़ रहा था. लेकिन बड़े प्रोड्यूसर्स ने वैनिटी वैन खरीदी तो देखादेखी में छोटे प्रोड्यूसर्स ने भी खरीदना शुरु किया. बॉलीवुड में जिन कलाकारों ने सबसे पहले वैनिटी वैन का इस्तेमाल किया वो थे अनिल कपूर और श्रीदेवी. दोनों उस वक्त रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म कर रहे थे और इस फिल्म में वैनिटी वैन का इस्तेमाल हुआ था.
ये भी पढ़ेंः Salman Khan और Jacqueline Fernandez के नए गाने ने इंटरनेट पर किया धमाल, 'दिल दे दिया' गाना हुआ चार्टबस्टर साबित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)