'मौत मुबारक हो...अब इस दुनिया में कभी वापस मत आना' Nargis Dutt ने क्यों दी थी Meena Kumari को मौत की मुबारकबाद?
Nargis To Meena Kumari Death : 'मौत मुबारक हो मीना कुमारी...अब यहां कभी वापस मत आना ये दुनिया तुम्हारे लिए नहीं है'. मीना कुमारी की मौत पर जहां लोग दुखी थी, इंडस्ट्री सदमे में थी..
!['मौत मुबारक हो...अब इस दुनिया में कभी वापस मत आना' Nargis Dutt ने क्यों दी थी Meena Kumari को मौत की मुबारकबाद? Congratulations On Your Death Meena Kumari Why Nargis Dutt Congratulate on Meena Kumari Death Know The Reason 'मौत मुबारक हो...अब इस दुनिया में कभी वापस मत आना' Nargis Dutt ने क्यों दी थी Meena Kumari को मौत की मुबारकबाद?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/7795d4e0c10f010698e3772a4f6b89b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nargis On Meena Kumari Death : 'मौत मुबारक हो मीना कुमारी...अब यहां कभी वापस मत आना ये दुनिया तुम्हारे लिए नहीं है'. मीना कुमारी की मौत पर जहां लोग दुखी थी, इंडस्ट्री सदमे में थी, वहीं सुनील दत्ती की पत्नी और संजय दत्त की मां नरगिस दत्त ने उन्हें मरने पर मुबारकबाद दी थी. नरगिस दत्त के इस बयान की काफी अलोचन भी हुई थी जिसके बाद एक आर्टिकल में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था.
पर्दे पर शोहरत लेकिन...
दरअसल, पर्दे पर मीना कुमारी की जिंदगी जितनी शोहरत भरी रही है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ ट्रेजिडी से भरी रही है. महज़ 33 साल की उम्र में मीना कुमारी ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और 38 साल में उनकी मौत हो गई. बहुत कम उम्र में मीना कुमारी ने शोहरत की वो बुलंदी देखी जिसकी ख्वाहिश हर अभिनेत्री को होती है. इस दौरान उन्होंने डायरेक्टर-स्क्रीन राइटर कमाल अमरोही से शादी कर ली, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी किसी दोज़क से कम नहीं थी. अमरोही, मीना कुमारी के साथ मारपीट किया करते थे जिसके बाद तंग आकर एक्ट्रेस ने पति से तलाक ले लिया और शराब को अपना सहारा बना लिया जिससे उनका लिवर खराब हो गया .
इसलिए कहा था मौत मुबारक हो..
नरगिस, मीना कुमारी की पर्सनल लाइफ के बारे में जानती थीं. एक्ट्रेस की मौत के बाद नरगिस ने एक मैगजीन के आर्टिकल में लिखा था, 'आपको मौत मुबारक हो. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं कहा . मीना, आज तुम्हारी बाजी तुम्हें मौत की मुबारकबाद दे रही है और कह रही है कि इस दुनिया में वापस कभी मत आना.ये दुनिया तुम जैसे लोगों के लिए नहीं बनी है'. इसी आर्टिकल में नरगिस ने बताया था कि मीना कुमारी के कमरे चीखने की आवाज़ें आया करती थीं'. एक्ट्रेस ने लिखा था, 'एक दिन मैंने उन्हें गार्डन में देखा और कहा आप आराम क्यों नहीं करतीं आप बहुत थकी हुई लग रही हैं'.
View this post on Instagram
'उन्होंने पलटकर कहा था 'बाजी मेरी किस्मत में आराम नहीं लिखा मैं सिर्फ एक बार आराम करूंगी' 'अगले दिन मैंने देखा उनकी आंखें सूजी हुई थीं मैंने सीथे अमरोही के सैक्टरी से बात की और बोला आप लोग मार क्यों नहीं देते मीना को उसने आपके लिए क्या कुछ नहीं किया वो आपको कब तक खिलाती रहेगी'. तो सैक्रेट्री ने जवाब दिया था 'जब सही वक्त आएगा तब हम उसे आराम दे देंगे'. आपको बता दें कि अमरोही से तलाक के बाद मीना कुमारी की जिंदगी में धर्मेंद्र ने भी एंट्री की थी लेकिन फिर वो भी उन्हें छोड़कर चले गए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)