दिल्ली कांग्रेस पार्षद की मांग- सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो एंड्रयूज गंज से लेकर इंदिरा कैंप तक की सड़क का नाम
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पार्षद अभिषेक दत्त ने दिवंगत सुशांत को हमेशा याद रखने के लिए एक मांग की है.
![दिल्ली कांग्रेस पार्षद की मांग- सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो एंड्रयूज गंज से लेकर इंदिरा कैंप तक की सड़क का नाम Congress parshad abhishek dutta demended road named on sushant singh rajput name from delhi andrew ganj from indira camp दिल्ली कांग्रेस पार्षद की मांग- सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो एंड्रयूज गंज से लेकर इंदिरा कैंप तक की सड़क का नाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/12153158/Sushant-SIngh-Rajput.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें याद करने और श्रद्धांजलि देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पार्षद अभिषेक दत्त ने अब दिवंगत सुशांत को हमेशा याद रखने के लिए एक मांग की है. उनकी मांग है कि दिल्ली के एंड्रयूज गंज से लेकर इंदिरा कैंप तक की सड़क का नाम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाए.
बता दें कि अभिषेक कांग्रेस से पार्षद हैं. इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है. ट्वीट में पार्षद अभिषेक दत्त ने लिखा, "आज इंदिरा कैंप, एंड्रयूज गंज के निवासियों ने एक मांग रखी कि रोड नंबर 8 इन्द्र कैंप जिसका कोई नाम नहीं है उसका नाम स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाए. अधिकांश युवा पीढ़ी उनके फैन है. जिस तरह से उसकी मौत में राजनीति हो रही है वह इससे काफ़ी निराश हैं."
आज इंदिरा कैंप,एंड्रयूज गंज के निवासियों ने एक मांग रखी कि रोड नो 8 इन्द्र कैंप जिसका कोई नाम नहीं है उसका नाम स्वर्गीय श्री #सुशांत सिंह राजपूत के नाम पे रखा जाए अधिकांश युवा पीढ़ी उनके फेन है जिस तरह से उसकी मौत में राजनीति हो रही है वह इशे काफ़ी नाराश हैं #ShushantSinghRajput pic.twitter.com/pnQWyxDALW
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त) (@duttabhishek) September 16, 2020
इसके साथ ही आपको बता दें कि हर गुजरते दिन के साथ सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. सुशांत की मौत की जांच में तीन सर्वोच्च जांच एजेंसियां सीबीआई, ईजी और एनसीबी दिन-रात जांच में जुटी है. ड्रग्स के मामले में गर्लफ्रेंड रिया और उनके भाई समेत कई गिरफ्तार भी हो चुके हैं लेकिन सुशांत की हत्या या आत्महत्या का रहस्य बरकरार है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)