अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' में आज के एपिसोड की शुरुआत डॉक्टर सस्मिता से हुई थी. आए दिन शो के प्रोमो या कंटेस्टेंट सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले एपिसोड में शो की शुरुआत कंटेस्टेंट विजय पाल सिंह से हुई थी. वहीं आज के शो की शुरुआत कंटेस्टेंट डॉक्टर सस्मिता से हुई. आपको बता दें, डॉक्टर सस्मिता भुवनेशवर की रहने वाली हैं.



सस्मिता ने शो के शुरु होते ही कई सवालों पर लाइफलाइन ले ली थी. वहीं सस्मिता अपने 9वें सवाल पर भी लाइफलाइन ले चुकी थीं. सस्मिता 6 लाख 40 हजार रुपये के सवाल पर गलत जवाब दे बैठी. जिसके चलते उन्हें 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर शो को अलविदा कहना पड़ा. ये सवाल था...हर वर्ष नोबेल पुरस्कार समारोह किस घटना के वर्षगांठ के दिन आयोजित होता है?



क्या आपको इस सवाल का सही जवाब पता है. 1. स्वीडन के राजा का राज्याभिषेक, 2. डायनामाइट का पेटेंट रिजस्ट्रेशन, 3. अल्फ्रेड नोबेल का जन्म, 4. अल्फ्रेड नोबेल की मृत्यु. ये था सही जवाब अल्फ्रेड नोबेल की मृत्यु. आपको बता दें. डॉक्टर सस्मिता भुवनेशवर की रहने वाली है और पेशे से वो प्रोफेसर हैं. डॉक्टर सस्मिता ने इस शो से पूरे 3 लाख 20 हजार रुपये जीते हैं.