वरुण धवन-सारा अली खान की Coolie No 1 फैंस के स्वाद पर नहीं उतरी खरी, शेयर कर रहे दिलचस्प मीम्स
फिल्म ओरिजिनल कूली नंबर 1 के स्वाद पर खरा नहीं उतरती. फिल्म में वरुण और सारा की जोड़ी का जमकर मजाक बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हंसी के फुहारे वाले मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.
![वरुण धवन-सारा अली खान की Coolie No 1 फैंस के स्वाद पर नहीं उतरी खरी, शेयर कर रहे दिलचस्प मीम्स Coolie No 1: Netizens funny reaction and viral memes on Varun Dhawan and Sara Ali Khan film वरुण धवन-सारा अली खान की Coolie No 1 फैंस के स्वाद पर नहीं उतरी खरी, शेयर कर रहे दिलचस्प मीम्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/28172411/Coolie-No-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोविंदा और करिश्मा कपूर की 1995 में आई फिल्म की रीमेक 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में हैं. वरुण और सारा की जोड़ी का तड़का पुरानी शराब को नई बोतल में पेश करने जैसा है. लेकिन फिल्म ओरिजिनल कुली नंबर 1 के स्वाद पर खरा नहीं उतरती. फिल्म में दोनों की जोड़ी का जमकर मजाक बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हंसी के फुहारे वाले मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.
फैंस के स्वाद पर खरी नहीं उतरी 'कुली नंबर 1'
फैंस की नाराजगी की वजह फिल्म में कई सीन का होना है जो उनको रास नहीं आ रहा है. डेविड धवन की फिल्म अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर थी. गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी को फैंस ने हाथों हाथ लिया था. फिल्म में दोनों के बीच केमिस्ट्री के चर्चे आज भी होते हैं. लेकिन इस बार डेविड धवन ने फैंस का जायका खराब कर दिया. लिहाजा फैंस फिल्म के सीन पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर शेयर कर रहे फनी मीम्स
एक यूजर को तो फिल्म के खिलाफ चेतावनी तक जारी करनी पड़ी. उसने फिल्म को देखने से मना करते हुए सलाह दी कि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
please don't watch #CoolieNo1 bcoz it's dangerous to our health ???? #Disappointed as usual
— Mr.Sumeet Patil 18 (@iamsumeet18) December 25, 2020
फिल्म में वरुण और सारा की ओवरएक्टिंग पर एक यूजर ने दोनों को ओवरएक्टिंग की दुकान कहते हुए एक पोस्टर जारी किया.
@Varun_dvn completely over acting #CoolieNo1 ⭐️@PrimeVideoIN wtf ? pic.twitter.com/dpGUPWTGSK
— Uttam???? (@U2taam) December 25, 2020
विरोध में एक यूजर ने ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' का एक डायलॉग शेयर किया. जिसमें ऋतिक कहते हैं, 'अगले साल फिर ट्राय करना.'
#CoolieNo1 #judwaa2 David Dhawan to varun after two bad remakes. pic.twitter.com/RVYnUPS22M
— Aman Malhotra (@amanmalhotrax) December 25, 2020
एक सोशल मीडिया यूजर ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में माधवी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री की तस्वीर के साथ एक डायलॉग शेयर किया. तस्वीर पर लिखा है, 'हमें हमारे भंगार पर गर्व होना चाहिए.' तस्वीर को शेयर कर यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'डेविड धवन वरुण को जब भी फिल्म के लिए साइन करते हैं तो यहीं कहते होंगे.'
#CoolieNo1 David dhawan after casting Varun dhawan in movie pic.twitter.com/tOjFTaOz2B
— Sahil (@Nikal_Bsdk03) December 25, 2020
गोविंदा के वरुण धवन का तुलना करते हुए एक यूजर ने कुछ अलग ही तरह की टिप्पणी की. उसने बताया कि फिल्म के सामने आने के बाद लगता है कि गोविंदा को टक्कर देना वरुण धवन के बस की बात नहीं है.
Varun Dhawan trying David Dhawan behind to act in #CoolieNo1 the camera pic.twitter.com/wmdqBh7vhI — Pulkit (@RT_de_de) December 25, 2020
आखिर में एक यूजर ने मीम्स के जरिए समझाने की कोशिश की वरुण की एक्टिंग देखकर डेविड धवन ने सर पकड़ लिया होगा.
#CoolieNo1 **No one** David dhawan reaction after watching the varun's acting:: pic.twitter.com/0d8rDLXIHJ
— ????️ur_????️atao???????? (@aurbatao_aur) December 25, 2020
काम में वेराइटी चाहती हैं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, अब कॉमेडी फिल्म में आएंगी नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)