सुशांत सिंह राजपूत इस वजह से केरल में प्रॉपर्टी की कर रहे थे तलाश
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच में सीबीआई पूरी तरह से जुट चुकी हैं. हर दिन सुशांत के केस में कोई ना कोई नया खुलासा हो रहा है
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच में सीबीआई पूरी तरह से जुट चुकी हैं. हर दिन सुशांत के केस में कोई ना कोई नया खुलासा हो रहा है. वहीं इस केस की मुख्य संद्गिध रिया चक्रवर्ती ने बताया था कि सुशांत को डिप्रेशन था. जांच में सामने आया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने मरने से पहले गूगल पर 'पेनलेस डेथ' यानी बिना दर्द की मौत के बारे में सर्च किया था. इसके अलावा सुशांत ने कई जगहों पर प्रॉपर्टी के बारे में भी सर्च किया था.
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस के चीफ परमबीर सिंह ने बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने गूगल पर 'पेनलेस डेथ' के बारे में सर्च किया था. खबरों की मानें तो सुशांत के मरने से कुछ वक्त पहले हिमाचल प्रदेश, केरल और कूर्ग में प्रॉपर्टी के बारे में भी सर्च किया था. वहीं इस बारे में रिया चक्रवर्ती ने भी अपने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि- 'सुशांत कूर्ग शिफ्ट होना चाहते थे वो इसके बारे में सोच रहे थे'.
इसके अलावा सुशांत के करीबी दोस्त और घरवालों का भी कहना है कि सुशांत ऑर्गेनिक खेती करने में इंटरेस्टिंग थे. खबर तो ये भी आ रही है कि इस केस से जुड़े सभी संद्गिधों के सीबीआई लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कर सकती है क्योंकि इस केस की जांच में मुख्य संद्गिधो के बयान आपस में मैच नहीं कर रहे हैं.