Corana Attack on Kapoor Family: Arjun Kapoor, Anshula, Rhea, Karan Boolani हुए शिकार, डर के साये में पूरा परिवार
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के नए साल के सारे प्लान उस वक्त धरे के धरे रह गए जब बुधवार सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई.
![Corana Attack on Kapoor Family: Arjun Kapoor, Anshula, Rhea, Karan Boolani हुए शिकार, डर के साये में पूरा परिवार Corona Attack on Kapoor Family Arjun Kapoor, Anshula kapoor, Rhea kapoor, Karan Boolani found corona positive Corana Attack on Kapoor Family: Arjun Kapoor, Anshula, Rhea, Karan Boolani हुए शिकार, डर के साये में पूरा परिवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/6c577c9cbe366fe87f5e0776275ac7cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coranavirus Attack on Kapoor Family: कपूर परिवार इन दिनों डर के साये में है. होना लाजिमी भी है क्योंकि उन पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा. घर के कुछ सदस्य पहले ही इसकी चपेट में आ चुके थे और अब नई पीढ़ी के चार सदस्य फिर से कोरोना का शिकार बन गए हैं. अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) उनकी बहन और प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी अंशुला कपूर (Anshula Kapoor), अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बड़ी लाडली रिया कपूर (Rhea Kapoor) और दामाद करण बूलानी (Karan Boolani) चारों लोग कोविड पॉजीटिव पाए गए हैं और जैसे ही ये खबर आई पूरा कपूर परिवार सहम गया है. कहीं बचे हुए सदस्य भी कोरोना का अगला निशाना तो नहीं इसी सवाल को सोच सोच कर सभी टेंशन में आ रहे हैं,
अर्जुन और अंशुला हुए कोरोना पॉजीटिव
नए साल का जश्न मनाने के लिए इस वक्त हर कोई बेकरार है. ना जाने कितने कितने प्लान भी बना रखे होंगे लेकिन अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के सारे प्लान उस वक्त धरे के धरे रह गए जब बुधवार सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई. सिर्फ वही नहीं बल्कि उनकी बहन अंशुला कपूर भी कोरोना पॉजीटिव (Anshula Kapoor Corona Positive) पाई गई हैं जो उन्हीं के साथ रहती हैं. अर्जुन दूसरी बार कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. बीते साल भी उन्हें कोरोना हुआ था.
कोरोना का वार केवल अर्जुन और अंशुला तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि उन्होंने कपूर परिवार के ही दो और सदस्यों को चपेट में लिया. अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी रिया और दामाद करण भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं जिससे सभी डरे हुए हैं. लगता है कोरोना का कहर इस बार कपूर परिवार पर टूट रहा है क्योंकि कुछ दिनों पहले महीप कपूर (Maheep Kapoor) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं.
बॉलीवुड पर कोरोना का साया
बीते साल जब कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचाया तो इसका सीधा असर बॉलीवुड पर भी पड़ा था. कई सेलेब्स इसकी चपेट में आए थे और कईयों को लापरवाही की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी थी. अब एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री उसी खतरनाक महामारी की चपेट में है. करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, रणवी शौरी के बेटे, सोहेल खान की पत्नी और बेटा, महीप कपूर और शनाया कपूर के बाद अब कपूर परिवार के इन सदस्यों को कोरोना हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)