Anirudh Dave Health Update: टीवी एक्टर अभिनेता अनिरुद्ध दवे की हालत में मामूली सुधार, परिवार ने ली राहत की सांस
अनिरुद्ध दवे को हाल ही में कोरोना के संक्रमण के चलते भोपाल के चिरायु अस्पताल में आईसीयू वॉर्ड में दाखिल कराया गया था. एबीपी न्यूज़ को जानकारी मिली है कि अनिरुद्ध दवे की हालत में पहले के मुकाबले थोड़ा सुधार हुआ है.
जाने-माने टीवी अभिनेता अनिरुद्ध दवे को हाल ही में कोरोना के संक्रमण के चलते भोपाल के चिरायु अस्पताल में आईसीयू वॉर्ड में दाखिल कराया गया था जहां उनकी तबीयत काफी नाजुक बनी हुई थी. मगर अब एबीपी न्यूज़ को जानकारी मिली है कि अनिरुद्ध दवे की हालत में पहले के मुकाबले थोड़ा सुधार हुआ है.
अनिरुद्ध दवे के बेहद करीबी दोस्त मोहित डागा ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर खास बातचीत करते हुए कहा, "अनिरुद्ध के फेफड़ें कोरोना से 75 फीसदी तक संक्रमित हो गये थे. मगर अब उनका संक्रमण पहले के मुकाबला थोड़ा कम हुआ है. पहले उनका सीटी स्कोर 21/25 था जो अब थोड़ा बेहतर होकर 17/25 हो गया है. अनिरुद्ध का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अगर अगर अगले 4-5 दिनों तक इसी तरह से अनिरुद्ध का सीटी स्कोर घटता रहा तो वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. अनिरुद्ध को लगातार ऑक्सीजन भी दी जा रही है."
मोहित डागा ने एबीपी न्यूज़ को आगे कहा, "भोपाल में एक वेब की शूटिंग के दौरान जब अनिरुद्ध बीमार पड़े थे तो वो जिस होटल में रहे थे, वहीं पर वो क्वारंटीन हो गये थे मगर फिर सीटी स्कैन के जरिए पता चला कि उनके फेफड़े बुरी तरह से कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. बिगड़ी हालत को देखते हुए उन्हें एक अस्पताल से शिफ्ट कर भोपाल के चिरायु अस्पताल में दाखिल कराया गया."
मोहित ने एबीपी न्यूज़ कहा कि इस वक्त अनिरुद्ध की पत्नी शुभी, भाई नितिन, बहन और जीजाजी सभी भोपाल में हैं और अनिरुद्ध की तबीयत में हुए सुधार के बाद सभी ने राहत की सांस ली है.
उल्लेखनीय है कि 36 साल के अनिरुद्ध ने राजकुमार आर्यन, वो रहनेवाली महलों की, मेरा नाम करेगी रौशन, फुलवा, पटियाला बेब्स जैसी लोकप्रिय सीरियलों में काम करने के अलावा तुझ संग और शोरगुल जैसी फिल्मों में भी काम किया है. दो हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव होकर अस्पताल में भर्ती होने से पहले तक अनिरुद्ध दो वेब सीरीज के लिए काम कर रहे थे.