शक्ति, पटियाला बेब्स जैसे शो में नजर आ चुके टीवी स्टार अनिरुद्ध दवे (Anirudh Dave) हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे और अब उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो आईसीयू में भर्ती है, जहां डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. अनिरुद्ध भोपाल में थे और वहीं अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया है. अब उनकी बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट कर फैंस से रिक्वेस्ट की है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनिरुद्ध दवे आईसीयू में भर्ती हैं क्योंकि संक्रमण उनके फेफड़ों तक पहुंच गया है और उन्हें ऑक्सीजन की भी जरूरत पड़ रही है. वहीं अब अनिरुद्ध की पत्नी शुभी आहूजा ने एक बेहद ही इमोशनल नोट लिखकर कहा है कि अनिरुद्ध को दुआओं की जरूरत है तो प्लीज उनके लिए दुआ कीजिए.
आपको बता दें कि अनिरुद्ध दो महीने पहले ही बेटे के पिता बने हैं. बेटे के साथ ही अनिरुद्ध की तस्वीर भी शुभी आहूजा ने पोस्ट की है. वहीं अब टीवी इंडस्ट्री के दूसरे कलाकार भी अनिरुद्ध के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भगवान से कर रहे हैं. निया शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लंबा चौड़ा मैसेज लिखा है.
निया ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'तुम्हारे नन्हें बेटे को तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत है. इसीलिए लौट आओ. तुम्हें जीतना ही होगा क्योंकि हम सब तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहे हैं.' वहीं 23 अप्रैल को ही खबर आई थी कि अनिरुद्ध दवे कोरोना से पीड़ित हैं लेकिन वो डॉक्टर के पास जाने की बजाय होटल में क्वारंटीन हुए तब तक इंफेक्शन काफी फैल गया. टीवी के बाद अब अनिरुद्ध फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रहे हैं. वो अक्षय कुमार की बेल बॉटम में दिखाई देने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह के नए गाने का यूट्यूब पर धमाल, दो दिन में मिले 26 लाख से ज्यादा व्यूज