भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''YOU !! yes YOU ! आप ही से बात कर रहा हूं मैं ! सुनो मेरी बात !! इस कोरोना बीमारी को समझो, घर में रहो, बाहर मत निकलो. हाथ जोड़ रहा हूं मैं.'' उन्होंने आगे लिखा, ''यह वायरस अपना घर ढूंढ रहा है और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है. अपने घर का दरवाजा बंद कर दो. घुसने ना पाए.''
बिग बी इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "खबरदार! घर में रहो, बाहर ना निकलो! इस कमबख़्त 'कोरोना', को उल्टा मत पड़ने दीजिए! नहीं नहीं... आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं! 'कोरोना' को उल्टा पढ़िए... हो जाएगा... 'नारोको'!. बिग बी का ये खास अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. लोग सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता फैलाने के उनके इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बिग की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखते हैं.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 3374 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 266 लोग ठीक हो गए हैं. ऐसी स्थिति में बिग बी का लोगों से घरों में रहने की अपील करना काफी कारगर साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
हाथों में आग लिए Nora Fatehi ने किया खतरनाक डांस, देखिए Viral हो रहा Video
छोटे बालों में तापसी पन्नू ने शेयर की अपनी तस्वीर, हैरान हुए सेलेब्स ने किया ये सवाल