राखी सावंत ने Kangana Ranaut से कहा- आपके पास तो पैसे भी हैं, ऑक्सीजन लोगों को बांटो
राखी सावंत ने एक्ट्रेस कंगना रनौत से लोगों की अपील करने के लिए कहा है. राखी ने कहा कि उनके पास तो पैसे भी हैं तो उन्हें ऐसे समय में लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने चाहिए और बांटने चाहिए.
![राखी सावंत ने Kangana Ranaut से कहा- आपके पास तो पैसे भी हैं, ऑक्सीजन लोगों को बांटो coronavirus covid 19 lockdown rakhi sawant appeal to kangana ranaut for help said provide oxygen to india राखी सावंत ने Kangana Ranaut से कहा- आपके पास तो पैसे भी हैं, ऑक्सीजन लोगों को बांटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/29/89b651e28988fc6eba4cc237c229f05c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने कोरोना की रफ्तार को रोकना तो चुनौती है ही इसके साथ ऑक्सीजन की कमी भी लगातार बनी हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन न मिलने की खबरें देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रही है. कई गैर-सरकारी संगठनों के अलावा बॉलीवुड सितारे भी लोगों की मदद में जुट गए हैं, जिसमें सबसे ऊपर सोनू सूद का नाम है. अब राखी सावंत ने कंगना से भी मदद करने की अपील की है.
बुधवार को, जब राखी सावंत अपने घर से बार निकलीं तो उन्हें पैपराजी ने तस्वीर क्लिक करवाते हुए कुछ सवाल पूछे. पैपराजी ने पूछा, 'कंगना जी भी बोल रही थी आजकल देश की हालत बहुत खराब है, मोदी जी सही है या गलत हैं, ऑक्सीजन नहीं मिल रही है कई-कई जगह पर, हमारे लिए, देश के लिए, तो इस पर आप क्या बोलना चाहेंगी.'
राखी सावंत ने अपने स्टाइल में जवाब दिया, 'नहीं मिल रही? कंगना जी आप देश की सेवा कीजिए ना, प्लीज़. इतने करोड़ों रुपए आपके पास हैं, ऑक्सीजन खरीदिए और लोगों में बांटिए, हम तो यहीं कर रहे हैं.'
View this post on Instagram
भारत में लोग कोविड-19 केस और संसाधनों की कमी का सामना कर रहे हैं. कई बॉलीवुड सितारों ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट लोगों के हवाले कर दिया है यानी अपने इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट से सितारे लोगों की मदद कर रहे हैं. इसमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, दिया मिर्जा का नाम शामिल है. इस दौरान राखी सावंत भी दो मास्क लगाए हुए दिखाई दीं. उन्होंने मीडिया से बात करने के लिए मास्क उतारा. वह इस दौरान हवा में सैनिटाइजर भी कर रही थीं.
ये भी पढ़ें-
गोवा में लॉकडाउन लगने के बाद टीवी स्टार्स की बड़ी चिंता, पूछा- क्या सरकार काम करने देगी?
करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 से क्यों अलग हुए थे कार्तिक आर्यन? सामने आई ये वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)