मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में जीत हासिल करने के लिए देशवासियों सहित बॉलीवुड के तमाम स्टार्स भी मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं. अब इस कड़ी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी जुड़ गया है. इस फेमस जोड़ी ने पीएम-केयर्स फंड में आर्थिक अनुदान देने का फैसला लिया है. रणवीर और दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकांउट के जरिए इस बात की जानकारी दी. हालांकि वे कितने पैसे जमा करा रहे हैं इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया.


रणवीर-दीपिका ने पोस्ट कर लिखा, "इस तरह के हालात में हर एक प्रयास मायने रखता है. हम पूरी विनम्रता से पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्प लेते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप भी ऐसा ही करेंगे. इस घड़ी में हम सब साथ हैं और हम इस पर जीत हासिल करेंगे. जय हिंद." दोनों के इस कदम की सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर गुजार रहे हैं.





इससे पहले सलमान खान, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन जैसे तमाम सितारें कोविड-19 राहत कोष में अपना योगदान दे चुके हैं.


बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 2902 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 68 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. जबकि 68 लोग ठीक हो गए हैं.


ये भी पढ़ें:


स्टार किड्स के साथ काम कर चुके वरुण शर्मा ने नोपोटिज्म पर कही बड़ी बात, जानिए


Coronavirus: शाहरुख़ खान ने BMC को दिया अपना चार मंजिला ऑफिस, बनाया जाएगा क्वारंटाइन सेंटर