कार्तिक आर्यन को आया Coronavirus की वैक्सीन मिलने का सपना, देखें वीडियो
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं.
मुंबई: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लागू 21 दिनों के लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कभी वह रैप वीडियो बनाकर तो कभी 'प्यार का पंचनामा' स्टाइल में लोगों को समझाते नजर आ रहे हैं. उनके इस कदम की जमकर सोशल मीडिया पर सराहना भी हो रही है. अब कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कार्तिक आर्यन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक कार की छत पर खड़े होकर वहां इकट्ठा हुई भीड़ को देख हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं. पोस्ट के साथ कार्तिक के कैप्शन पर लोगों का ध्यान अधिक जा रहा है. कार्तिक ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "आज सपना आया कि मुझे वैक्सीन मिल गई है."
View this post on Instagram
उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, "बायोटेक्नोलॉजी जो पढ़ी है भाई ने." इस पर कार्तिक ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, "आप एक भाई को बायोटेक्नोलॉजी से अलग कर सकते हैं, लेकिन भाई से बायोटेक्नोलॉजी को अलग नहीं कर सकते."
इससे पहले कार्तिक ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए रैप बनाया था. जिसमें वह लोगों से ट्रैवल ना करने, लोगों से ना मिलने और लगातार हाथ धोते रहने के लिए कहते दिख थे. उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां हासिल की थी.
बता दें कि कार्तिक ने मुंबई के DY पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है. वहीं उनकी फिल्मों की बात करें, तो कार्तिक आने वाले समय में 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाले हैं. इन फिल्म के रिलीज होने का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
छोटे बालों में तापसी पन्नू ने शेयर की अपनी तस्वीर, हैरान हुए सेलेब्स ने किया ये सवाल
हाथों में आग लिए Nora Fatehi ने किया खतरनाक डांस, देखिए Viral हो रहा Video