(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: सेल्फ-आइसोलेशन के दौरान कुछ यूं दिखी कैटरीना, अर्जुन और वरुण की दोस्ती
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने वीडियो कॉल की एक स्क्रीनशॉट साझा की है, जिनमें वह जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घर में बैठकर अर्जुन कपूर और वरुण धवन से बात करती नजर आ रही हैं.
पीएम मोदी ने 22 मार्च (2020) को जनता कर्फ्यू का एलान के दौरान देशवासियों से घर में ही रहने की अपील की थी, जिसका पूरे देशभर में पालन हुआ. कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू के दौरान घर के अंदर रहकर सितारे अपना खाली समय बिताते, दोस्तों से बाते करते हुए नजर आए. रविवार को सभी अपने-अपने घरों में बंद रहे और बॉलीवुड के सितारों ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी दोस्ती में कोई दूरी नही आने दीं.
इन कलाकारों ने आपस में जुड़े रहने के लिए तकनीक का सहारा लिया. अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने वीडियो कॉल की एक स्क्रीनशॉट साझा की है, जिनमें वह जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घर में बैठकर अर्जुन कपूर और वरुण धवन से बात करती नजर आ रही हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "उपयुक्त नाम '#isolatedrus' से बनाए गए इस नए क्लब में हमारा मिलना."
इस तस्वीर में कैटरीना मुस्कुराते हुए, वरुण बिस्तर में लेटे हुए और अर्जुन मजेदार मुंह बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड भी कोरोना की मार झेल रहा है. कई फिल्मी सितारों ने कोरोना से बचाव के लिए खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. हाल ही में अभिनेत्री कैटरीना कैफ का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्हें गिटार बजाते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर सामने इस वीडियो को कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. हालांकि शेयर किए गए वीडियो में आवाज के बिना ही पोस्ट किया गया है. इसके साथ ही कैटरीना लिखा है कि 'कार्य प्रगति पर है. साउंड भी कुछ दिनों में आ रहा है. उम्मीद तो यही है कि अंकुर तिवारी का सिर नहीं झुकने दूंगी.' इसके साथ ही कैटरीना ने अपने फैंस को कोरोना से अपना बचाव करने के लिए कहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 16 लाख 78 हजार व्यूज मिल चुके हैं. इसी के साथ ही अब तक 4 लाख 57 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. इससे पहले भी कैटरीना का आइसोलेशन के दौरान अपने घर पर ही योगा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में उन्होंने योग के माध्यम से खुद को फिट रखने के साथ साथ कोरोना से बचाव करने की बात कही थी.
यहां पढ़ें
Corornavirus: लॉकडाउन जैसी स्थिति के बीच ऋतिक रोशन ने दी ये सलाह