देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में कोरोना केस 2 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. ऐसे में कई राज्यों का हेल्थ सिस्टम गड़बड़ा गया है. खासकर, मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. अब एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इंदौर की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. सोनू सूद का इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है.


सोनू सूद ने वीडियो में कहा, 'मैं सभी इंदौरवासियों से कहना चाहता हूं कि आप अपना ख्याल रखें. कल मुझे पता था कि इंदौरवासियों को ऑक्सीजन की बहुत किल्लत आ रही है. मैं 10 ऑक्सीजन जेनेरेटर इंदौर भेज रहा है. मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि एक-दूसरे का साथ दें, जिससे हम इस महामारी से बाहर आ सकें. मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हम एक-दूसरे का साथ देंगे तो ये परेशानी दूर होगी.'






सोनू सूद का एक ट्वीट तेजी से वायरल भी हो रहा है. इसमें सोनू सूद अस्पताल खोलने की कवायद कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि अब सोनू जल्द अस्पताल भी खोलेंगे. हालांकि अभी इस पर एक्टर की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है. सोनू सूद ने लिखा, 'महामारी की बड़ी सीख. देश बचाना है तो और अस्पताल बनाना है.'


सोनू सूद के इस कदम की लोग सोशल मीडिया पर काफी सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने तो सोनू को रीयल हीरो बता दिया है. इसके अलावा कई लोगों ने तो सोनू सूद को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कहा है. खैर, ये कोई पहली बार नहीं है जब सोनू सूद ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. पिछले साल लॉकडाउन में प्रवासियों को घर भेजने में सोनू सूद ने आगे बढ़कर मदद की थी.


ये भी पढ़ें-


वकील साब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पवन कल्याण की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार


फिल्म इंडस्ट्री पर छाए कोरोना के बादल, मुंबई नहीं इन जगहों पर होगी 5 टीवी शोज़ की आगे की शूटिंग