सुपरस्टार शाहरुख खान रविवार को लोगों में कोरोनो वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक अनूठा और दिलचस्प वीडियो लेकर आए. उन्होंने अपनी फिल्मों के दृश्यों का प्रयोग कर कोविड-19 पर एक मजेदार और जानकारीपूर्ण वीडियो बनाया है.


साल 1992 में आई उनकी लोकप्रिय फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' का गीत 'लवेरिया', 'कल हो ना हो' (2003), 'चलते चलते' (2003) और 'रईस' (2017) जैसे हिट फिल्मों के गानों के माध्यम से शाहरुख ने कोरोनोवायरस के बारे में तथ्यों को बताने का प्रयास किया है.


सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि लोगों को किस तरह के मास्क नहीं खरीदने चाहिए और इसके लिए उन्होंने 'बाजीगर' और 'बादशाह' फिल्म की मदद ली है.


शाहरुख ने ट्वीट किया, "इंशाअल्लाह हैशटैगजनताकर्फ्यू वायरस के प्रसार के खिलाफ मदद करेगा, हालांकि हमें यह फिर से करना पड़ सकता है. ताली ने काफी खुशी दी. इसलिए सुरक्षा उपायों को याद करते हैं, वह भी कुछ आनंद के साथ ..कृपया इसे सकारात्मक तौर पर लें. वे सभी, जो बिना थके आज काम कर रहे हैं, हम उनके बहुत आभारी हैं. शुक्रिया."







उल्लेखनीय है देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. कल रात तक भारत में 396 मरीज कोरोना से संक्रमित थे लेकिन इसके बाद कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 418 हो गई है. ICMR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक कल रात तक 396 केस थे जिसमें महाराष्ट्र के 67 मामले थे लेकिन अब महाराष्ट्र में मामले बढ़कर 89 हो गए हैं.