मलयालम फिल्म ‘आदुजीवीथम’ की शूटिंग के लिए जॉर्डन गई इसकी यूनिट कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बीच वहां फंस गई है. फिल्म की यूनिट सुरक्षित भारत वापस लौटने के लिए इन लोगों ने भारतीय आला अधिकारियों से मदद मांगी है.


फिल्म की 58 सदस्यीय यूनिट जॉर्डन के वाडीरम में है. इन लोगों में अभिनेता पृथ्वीराज और निर्देशक ब्लेसी भी शामिल हैं. पृथ्वीराज ने फेसबुक पर डाले गए एक पोस्ट में घटनाक्रम की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जॉर्डन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बाद रेगिस्तान में उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.


पृथ्वीराज ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 24 मार्च से रुकी हुई थी लेकिन जब प्राधिकारियों ने फिल्म की यूनिट को वाडीरम के रेगिस्तान में पृथक और पूरी तरह ऐहतियात बरतते हुए पाया तो उन्होंने शूटिंग बहाल करने की अनुमति दे दी.


उन्होंने कहा ‘‘इस बीच हालात बिगड़े और 27 मार्च से शूटिंग की अनुमति रद्द कर दी गई. टीम वाडीरम के रेगिस्तान में ही है. फिलहाल शूटिंग बहाली की अनुमति के आसार नहीं हैं. ऐसे में भारत लौट जाना ही बेहतर होगा.’’


पृथ्वीराज के अनुसार, उनकी यूनिट का एक डॉक्टर और जॉर्डन सरकार द्वारा नियुक्त डॉक्टर यूनिट के प्रत्येक सदस्य की नियमित जांच कर रहे हैं. उन्होंने लिखा ‘‘कई भारतीयों को वापसी का इंतजार है. हम ही अकेले नहीं हैं. उम्मीद है कि सही समय आने पर हमें भी वापसी का मौका मिलेगा.’’


यहां पढ़ें


3 दशक बाद भी सुर्खियों में 'रामायाण', इन बातों को लेकर ट्विटर पर छिड़ी है बहस