V Muthulakshmiवीरप्पन के जीवन पर बनी वेब सीरीज ‘वीरप्पन: हंगर फॉर किलिंग की रिलीज विवादों में घिर गई है. दरअसल वीरप्पन की पत्नी वी मुथुलक्ष्मी ने आरोप लगाया है कि इस सीरीज से उनकी पर्सनल लाइफ काफी प्रभावित होगी. वहीं उनका कहना है कि निर्माताओं ने सीरीज में कहानी को गलत तरीके से पेश किया है. जिसके बाद वी मुथुलक्ष्मी की मांग पर बेंगलुरू सत्र और दीवानी कोर्ट ने सीरीज पर अस्थाई रोक लगान के आदेश दिए हैं.


आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़े जा रहे हैं मुथुलक्ष्मी के आरोप


बता दें कि मुथुलक्ष्मी का ये भी कहना है कि इस फिल्म की रिलीज से उनकी पर्सनल लाइफ पर काफी असर पड़ेगा और उनकी निजता का उल्लंघन होगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई फिल्म मेकअर्स वीरप्पन की लाइफ पर फिल्म बनाकर पैसा कमा चुके हैं लेकिन इस वजह से परिवार को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी हैं. वहीं वी मुथुलक्ष्मी के वकील का कहना है कि फिल्म का रिलीज होना आर्टिकल 21 के खिलाफ है. वहीं मुथुलक्ष्मी के आरोपों को तमिलनाड़ु में होने वाले विधासभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है. दरअसल कहा जा रहा है कि मुथुलक्ष्मी की बेटी विद्या रानी राज्य की बीजेपी युवा मोर्चा की वाइस प्रेसीडेंट हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी चुनाव में उन्हें टिकट मिल सकता है. हालांकि मुथुलक्ष्मी ने इन सभी दालों से इंकार किया है.


फिल्म में कहानी तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप


गौरतलब है कि कोर्ट में दिए गए अपने हलफनामें में वी मुथुलक्ष्मी ने कहा है कि, एएमआर रमेश की एएमआई पिक्चर्स ने वीरप्पन की लाइफ पर बेस्ड मूवी को रिलीज करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर्स ने फिल्म को झूठे तथ्यो और मनगढ़ंत कहानी के आधार पर बनाया है और वीरप्पन की छवि को विलेन के तौर पर पेश किया है.


यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नहीं रिलीज होगी फिल्म


कोर्ट के आदेश के बाद अब एएमआर पिकचर्स की ‘वीरप्पन: हंगर फॉर किलिंग’ फिलहाल यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर भी रिलीज नहीं हो पाएगा. बता दें कि सत्र न्यायालय द्वारा अगली सुनवाई तक सीरीज की रिलीज पर रोक लगाई गई है.


ये भी पढ़ें


Kaun Banega Crorepati 12 में कंटेस्टेंट अफसीन नाज ने 50 लाख के सवाल पर छोड़ा शो, ये था सवाल


Bigg Boss 14 Preview: कैप्टेंसी टास्क में भिड़ेगी राखी और अभिनव की टीम, घर से बाहर होंगे विकास गुप्ता


NCP चीफ शरद पवार से एक्टर सोनू सूद ने की मुलाकात, BMC ने भेजा था अवैध निर्माण का नोटिस


KBC 12: 14 साल से केबीसी में आना चाहती थी ये महिला कंटेस्टेंट, शो में पहुंचते ही अमिताभ बच्चन को बांधी 'राखी'


रजनीकांत स्टाइल‌ में सुपरस्टार विजय की फिल्म 'मास्टर' की रिलीज का मुम्बई में जश्न