शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी की बढ़ी मुसीबतें, कर्ज ना चुकाने पर जारी हुआ जमानती वारंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मां के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है. सुनंदा शेट्टी के खिलाफ कर्ज ना चुकाने का आरोप लगा था.
![शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी की बढ़ी मुसीबतें, कर्ज ना चुकाने पर जारी हुआ जमानती वारंट court issues bailable warrant against shilpa shetty mother sunanda shetty शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी की बढ़ी मुसीबतें, कर्ज ना चुकाने पर जारी हुआ जमानती वारंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/36a585ec0226c6fda2d039bd031434f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले पति राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और अब उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ जमानती वारंट जारी हो गया है. शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा पर कथित तौर पर 21 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुकाने का आरोप लगा है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (अंधेरी अदालत) आर आर खान ने इससे पहले शिल्पा, उनकी मां सुनंदा और बहन शमिता को धोखाधड़ी के एक मामले में सम्मन जारी किया था.
शिल्पा के परिवार ने सत्र अदालत के समक्ष सम्मन को चुनौती दी थी. सोमवार को सत्र न्यायाधीश ए जेड खान ने शिल्पा और शमिता के विरुद्ध मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगा दी लेकिन उनकी मां को राहत नहीं दी.
अदालत ने कहा था कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी और सुनंदा उनकी कंपनी में साझेदार थे और उनकी बेटियां भी साझेदार थीं इसका कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया और उनका कर्ज से कोई संबंध है ऐसा भी नहीं बताया गया.
25 मार्च को होगी अगली सुनवाई
आपको बता दें इस केस को लेकर अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी. कोर्ट ने कहा है कि इसमें कई तथ्यात्मक और कानूनी पहलू हैं. जिनकी न्यायिक जांच होना बेहद जरुरी है. इसलिए कोर्ट ने शिल्पा और शमिका के खिलाफ जारी प्रक्रिया पर रोक लगा दी है मगर उनकी मां को इससे राहत नहीं मिली है. उनके खिलाफ कोर्ट में कार्यवाही जारी रहेगी. अब इस मामले की सुनवाई 25 मार्च को होने वाली है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों में बिजी हैं. वह इन दिनों टैलेंट रियलिटी शो जज कर रही हैं. अब वह जल्द ही फिल्म सुखी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का पोस्टर उन्होंने हाल ही में शेयर किया था. इसके अलावा वह निकम्मा में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पांचवे दिन तोड़ दिया कई फिल्मों का रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)