Asha Parekh Life Facts: अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेस रहीं आशा पारेख (Asha Parekh) की लाइफ से जुड़ा एक बेहद इंट्रेस्टिंग किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. आशा पारेख का नाम 60-70 के दशक की चर्चित एक्ट्रेसेस में शुमार था और उनकी पॉपुलर फिल्मों की यदि बात करें तो इनमें- ‘लव इन टोक्यो’, ‘कटी पतंग’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘दो बदन’ आदि शामिल हैं. आपको बता दें कि आशा पारेख की पॉपुलैरिटी एक समय फैन्स के बीच इस कदर थी कि एक्ट्रेस जहां जातीं वहां फैन्स की अच्छी खासी भीड़ लग जाया करती थी. बहरहाल, आज हम आपको आशा पारेख के एक फैन से जुड़ा किस्सा आपको सुनाने जा रहे हैं. 


यह किस्सा खुद आशा पारेख ने एक चैट शो के दौरान सुनाया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि यूं तो उनके कई फैन्स थे लेकिन एक फैन ऐसा था जिसके वजह से उन्हें काफी परेशान होना पड़ा था. किस्सा कुछ यूं है कि एक्ट्रेस से मिलने उनकी बिल्डिंग के बाहर अक्सर कई फैन्स आया करते थे. इनमें से एक फैन ऐसा भी था जिसने एक्ट्रेस की बिल्डिंग के बाहर ही डेरा डाल लिया था.




कुछ दिनों तक जब यह फैन आशा पारेख की बिल्डिंग के बाहर से नहीं गया तो इसी बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोगों ने इस फैन को वहां से चले जाने के लिए कहा. हालांकि, इस फैन ने उल्टा लोगों को ही धमकाते हुए चाकू दिखाया और कहा कि वो यहां एक्ट्रेस से शादी करने आया है. 




खुद आशा पारेख की मानें तो वे इस फैन से इस कदर घबरा गईं थीं कि कार से निकलते वक्त वे नीचे छिप जाया करती थीं ताकि इस फैन की नज़र उनपर ना पड़े. बहरहाल बाद में एक्ट्रेस ने पुलिस कमिश्नर को कॉल करके इस फैन के बारे में बताया जो कि एक चीनी व्यक्ति था. इस व्यक्ति को जेल में भी डाला गया था. हालांकि, आशा पारेख बताती हैं कि जेल से भी इस शख्स ने उन्हें लैटर लिखकर बेल करवाने की डिमांड की थी.