Sakshi Dhoni Fan Of Allu Arjun: क्रिकेटर एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी अब फिल्म बिजनेस में आने की तैयारी कर रहे हैं. ये अपने बैनर धोनी एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म प्रोडक्शन में एंट्री करने जा रह हैं. इसी के प्रमोशनल इवेंट के दौरान साक्षी धोनी ने खुलासा किया कि वे अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्होंने एक्टर की सभी फिल्में जो नॉन-तेलुगु ऑडियंस के लिए हिंदी में डब की गई हैं देखी हैं.


अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी फैन हैं साक्षी धोनी
एमएस धोनी और साक्षी अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर के रूप में रोमांटिक फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड उर्फ ​​एलजीएम को प्रोड्यूस करेंगे. हैदराबाद में इसे लेकर हुए एक प्रमोशनल इवेंट में साक्षी ने खुलासा किया कि वह अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी फैन हैं. अल्लू अर्जुन के एक फैन पेज ने इसका एक वीडियो शेयर किया है.


वीडियो में साक्षी  एक प्रेस मीट में एक सवाल का जवाब देते हुए नजर आती हैं. प्रेस मीट में साक्षी से पूछा गया था कि क्या उन्होंने कोई तेलुगु फिल्म देखी है. इसके जवाब में क्रिकेटर की वाइफ ने जवाब दिया, "आप जानते हैं कि मैंने अल्लू अर्जुन की सभी फिल्में देखी हैं. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि वहां नेटफ्लिक्स या हॉटस्टार था. यह सब यूट्यूब पर, गोल्डमाइन प्रोडक्शंस पर था. वे सभी तेलुगु फिल्में हिंदी में डालते थेय इसलिए बड़े होते हुए मैंने अल्लू अर्जुन की सभी फिल्में देखीं और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं."


 






अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की रिलीज का इंतजार
अल्लू अर्जुन और फिल्म मेकर त्रिविक्रम अपनी चौथी फीचर फिल्म के लिए कोलैबोरेट करने के लिए तैयार हैं. वहीं अल्लू की ‘पुष्पा 2’ भी जल्द ही रिलीज होगी. हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. साक्षी धोनी को भी ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का इंतजार है.


यह भी पढ़ें: Oppenheimer भगवद गीता विवाद पर अब बोले 'महाभारत' के 'श्रीकृष्ण', Nitish Bhardwaj ने फिल्म में नोलन के मैसेज को समझने की अपील की