#CycloneNisarg: चक्रवाती तूफान निसर्ग मुंबई में तटों के बेहद करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार-बुधवार रात तक निसर्ग चक्रवात के गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. आज यह महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट को पार कर जाएगा. चक्रवाती तूफान उत्तरी महाराष्ट्र और हरिहरेश्वर और दमन के बीच अलीबाग के पास दक्षिण गुजरात के तट को आज दोपहर बाद पार करेगा और हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.


अनुमान लगाया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचा सकता है. इस मौके सोशल मीड‍िया पर फिल्मी अंदाज में कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. जिनमें तूफान की चिंता साफ नजर आ रही है.


चक्रवात निसर्ग से जुड़े ढेरों मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं. इस मीम्स में या तो टीवी शोज का इस्तेमाल किया गया है या फिर किसी फिल्म सीन या एक्टर के फोटो का. कोरोना काल में जिस तरह मीमर्स लगातार अपना काम करते रहे थे उसी तरह अब निसर्ग तूफान के आने से पहले भी ढेरों मीम्स लोगों को गुदगुदाने के लिए आ रहे हैं. चलिए आपको इनमें से कुछ मजेदार मीम्स दिखाते हैं.