नई दिल्ली: सलमान खान की 'दबंग 3' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जैसा कि उम्मीद थी कि सलमान की फिल्म देखने के लिए उनके फैन्स सिनेमाघर की खिड़कियों के बाहर कतार लगाए नजर आएंगे, हुआ भी कुछ ऐसा ही. लेकिन उम्मीद से थोड़ा कम. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कमाई और अधिक बेहतर हो सकती थी, लेकिन देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और धारा 144 लागू होने के कारण फिल्म की ओपनिंग पर इसका असर पड़ सकता है.


रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते फिल्म की पहले दिन की कमाई में 10 प्रतिशत का नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ट्रेड के जानकारों को उम्मीद थी कि ये पहले दिन लगभग 30 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है. हालांकि देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते इसे बॉक्स ऑफिस पर 7 से 10 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं अगले हफ्ते अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म का कारोबार उससे भी प्रभावित हो सकता है.


यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू: Dabangg 3 Review: 'दबंग 3' देखने का है प्लान तो यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू, बदल सकता है मूड 


सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म को लेकर लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. 'दबंग 3' के एक्शन की दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं. प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के अलावा सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप और अरबाज खान भी अहम भूमिकाओं में हैं. 'दबंग 3' को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है. इस फिल्म के रिलीज होने का सलमान ही नहीं फैन्स भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म कमाई के मामले में कई नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है.