पंजाबी सिंगर Sardool Sikander के निधन पर कपिल शर्मा ने जताया दुख, दलेर मेहंदी समेत कई सेलेब्स ने सिंगर को याद किया
60 साल की उम्र में पंजाब के मशहूर गायक सरदूल सिकंदर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. वे काफी समय से बीमार थे. वहीं उनके निधन पर उनके फैंस और तमाम सेलिब्रिटी शोक व्यक्त कर रहे हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा और सिंगर दलेर मेहंदी ने भी सिकंदर की मौत पर दुख जाहिर किया है.
पंजाब के मशहूर सिंगर सरदूल सिकंदर का आज 60 साल की उम्र में निधन हो गया. पंजाब में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. सरदूल सिकंदर काफी समय से बीमार चल रहे थे. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह कोरोना संक्रमण पाए गए थे. तब से उनका इलाज चल रहा था. वहीं सिकंदर की मौत की खबर आने के बाद से उनके प्रशंसकों गहरे सदमे में हैं. कई सेलेब्स ने भी सिकंदर की मौत पर दुख जाहिर किया है.
कपिल शर्मा ने लिखा बहुत याद आएंगे पाजी
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सरदूस सिकंदर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है.कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘बहुत ही दुखद खबर है, इनका गाना सुन कर आम आदमी भी सुर में हो जाता था, मैं खुशकिस्मत हूं कि पाजी मेरी बेटी की पहली लोहरी के मौके पर पहली बार हमारे घर आए, हम सब बहुत खुश थे, पर पता नहीं था कि वो मुलाकात आखिरी होगी, आप बहुत याद आएंगे पाजी, ईश्वर आपको अपने चरणों में जगह दें.”
बहुत ही दुखदायक ख़बर है,इनका गाना सुन के आम आदमी भी सुर में हो जाता था, मैं ख़ुशक़िस्मत हूँ कि पाजी मेरी बेटी की पहली लोहरी के मौक़े पर पहली बार हमारे घर आए, हम सब बहुत खुश थे, पर पता नहीं था की वो मुलाक़ात आख़िरी होगी, आप बहुत याद आएँगे पाजी, ईश्वर आपको अपने चरणों में जगह दें ???? https://t.co/q4xh5uavFe
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 24, 2021
दिलेर मेहंदी ने भी ट्वीट कर शोक जाहिर किया
पंजाबी गायक दिलेर मेहंदी ने भी सिकंदर के निधन पर शोक जाहिर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है, “बड़े दुख दी खबर सरदूल सिकंदर साहब नहीं रहे, बिग लॉस हमारे परिवार और म्यूजिक इंडस्ट्री को.”
Bade dukh Di khabar Sardool Sikandar saheb nahi rahe big loss our family and music Industry pic.twitter.com/px1AHOkJwG
— Daler Mehndi (@dalermehndi) February 24, 2021
बता दें कि सरदूल सिकंदर ने कई पंजाबी हिट गाने गाए हैं. उनकी पहली एलबम 1980 के दशक में आई थी. इस एलबम का नाम 'रोडवेज दी लारी' था. इसके बाद उन्होंने कई अलबम निकाली और पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 1991 में आई उनकी एलबम 'हुस्ना दे मल्को' ने दुनियाभर में धूम मचाई. इस एलबम की 5.1 मिलियन कॉपियां बिकीं. गानों के अलावा कई फिल्मों में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से नाम कमाया. पंजाबी फिल्म 'जग्गा डाकू' में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई.
ये भी पढ़ें पति राज कुंद्रा के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं शिल्पा शेट्टी, शेयर किया ये वीडियो Rakhi Sawant ने शेयर की मां की तस्वीर, कहा- आप Prayer करें, वो कैंसर ट्रीटमेंट से गुजर रही हैं