बॉलीवुड के सदाबहार सितारे और 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय ऑनस्क्रीन जोड़ी में से एक माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने शुक्रवार को फैन्स के लिए 'डांस' के सेट पर 'जय जय शिव शंकर' गाने पर थिरकते हुए एक वीडियो साझा किया. ये वीडियो डांस शो दीवाने 3 के सेट पर बनाया गया था. माधुरी दीक्षित ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दोनों ने ये वीडियो एक ही शॉट में शूट किया. माधुरी ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘रेट्रो वाइब.’






माधुरी और अनील कपूर की जोड़ी बॉलीवुड में हमेशा से ही एवरग्रीन रही है. ये कपल वीडियो में हमेशा की तरह स्टनिंग लग रहे हैं. अनिल ब्लैक फॉर्मल और ब्लेजर के नीचे ग्रे शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने डैशिंग लुक को ब्लैक गॉगल्स से एक्सेसराइज किया. दूसरी ओर माधुरी दीक्षित सफेद रंग के लहंगे के सेट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी के साथ पहना था. दोनों का ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और लोग अपना प्यार भी बरसा रहे है.






इस जोड़ी ने साल 1974 में आई फिल्म 'आपकी कसम' के गाने 'जय जय शिव शंकर' पर डांस किया, जिसमें दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना, मुमताज और संजीव कपूर लीड रोल में थे. इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था. इस वीडियो को कुछ ही घंटो पहले शेयर किया है.