जिन Sapna Chaudhary के डांस के दीवाने हैं आप, क्या आपको पता है उनका अलसी नाम
Sapna Chaudhary Real Name: सपना चौधरी का हर एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता दिखाई देता है. क्या आपको पता है उनका असली नाम क्या है?
![जिन Sapna Chaudhary के डांस के दीवाने हैं आप, क्या आपको पता है उनका अलसी नाम Dance Queen Sapna Chaudhary Real Name जिन Sapna Chaudhary के डांस के दीवाने हैं आप, क्या आपको पता है उनका अलसी नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/503235e59f4f8e361d0a17bd18b357e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Chaudhary Dance Queen Real Name: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपने हर एक डांस वीडियो और नए गाने से सोशल मीडिया आए दिन धमाल मचाते हुए दिखाई दी हैं. सपना (Sapna Chaudhary Dance) अपने करियर के साथ-साथ रीयल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी अपने बेटे के जन्म को लेकर, लेकिन हम आपको अपनी इस स्टोरी में सपना (Sapna Chaudhary News) के बारे वो खास बात बताने जा रहे हैं जो आपको नहीं पता होंगी. जी हां, क्या आपको पता है जिस सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Real Name) के डांस के दीवाने हैं उनका असली नाम क्या है?
View this post on Instagram
हरियाणा में लोगों के दिलों को जीतने के बाद सपना चौधरी ने बिग बॉस-11 में हिस्सा लिया और पूरे देश के दिल की धड़कन बन गईं. उनकी अदा और ठुमकों ना सिर्फ आम लोगों को बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी दीवाना बना दिया. जब सपना चौधरी महज 11 साल की थी तब उनके पिता की मौत हो गई. उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो लंबे वक्त तक बीमार रहे और फिर दुनिया को अलविदा कह दिया. पिता के गुजरने के बाद सपना के घर में पैसे की तंगी हो गई और उन्हें मजबूरी में घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ी. इस घटना के बाद सपना का इंस्पेक्टर बनने का सपना चूर-चूर हो गया और वो बन गई देसी क्वीन.
हरियाणा के नजफगढ़ में जन्मी सपना ने पिता की मौत के बाद घर चलाने के लिए डांस करना शुरू किया तो उनकी पढ़ाई बीच में ही रूक गई. उन्होंने सिर्फ 8वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है और फिर स्टेज पर डांस परफोर्मेंस करनी शुरू कर दी. यहां से सपना का सफर शुरू हुआ था. उनका असली नाम सुष्मिता था लेकिन उन्होंने इसे बदलकर सपना कर लिया और आज वो एक स्टार के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी हैं.
Sapna Choudhary Photos: सपना चौधरी ने चेहरे पर लिया घूंघट, कमर पर चोटी झूलाते हुए नई फोटोज आईं सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)