युजवेंद्र चहल की मंगेतर Dhanashree का एक और डांस वीडियो वायरल, ‘चने के खेत में’ गाने पर लगाए ठुमके
वायरल वीडियो में धनाश्री इस बार माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने चने के खेत में गाने पर जबरदस्त डांस किया, जिस पर लोग सीटियां बजाने लगे.
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर को तो आप बखूबी जानते ही होंगे. उनके डांसिंग स्टाइल के चर्चे अक्सर होते ही रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो खूब एक्टिव रहती हैं और इसीलिए उनका हर वीडियो आते ही वायरल हो जाता है. अब धनाश्री वर्मा का एक और डांस वीडियो सामने आया है, जिसे भी खूब पसंद किया जा रहा है.
इस बार माधुरी दीक्षित के गाने पर किया डांस धनाश्री का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वो इस बार माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने 'चने के खेत में' गाने पर जबरदस्त डांस किया, जिसपर लोग सीटियां बजाने लगे. इस वीडियो को डांस फैकल्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे हजारों में व्यूज मिल चुके हैं. ब्लू टॉप और ग्रे जींस में नजर आ रही धनाश्री के डांस को देखकर लोग सीटियां बजाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब उनका डांस वीडियो सामने आया हो बल्कि वो डॉक्टर होने के बावजूद डांस में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. उनका डांसिंग वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
दुबई के बीच पर भी डांस वीडियो आई थी सामने आजकल धनाश्री दुबई में मंगेतर युजवेंद्र चहल के साथ हैं जहां आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं. यहीं के एक बीच पर शूट किया गया धनाश्री का डांस वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था. जिसमें वो 'नाच मेरी रानी' गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं. इस वीडियो को भी खूब पसंद किया गया था.
फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं युजवेंद्र और धनाश्री युजवेंद्र और धनाश्री की सगाई कुछ ही महीनों पहले हुई है. जिसकी जानकारी दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी. वहीं अब दोनों दुबई में साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दुबई से दोनों अपनी फोटोज़ और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में इनकी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें युजवेंद्र ने कैप्शन में लिखा था-"ये मेरी परफेक्ट शाम है."