हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ठुमकों पर करोड़ों लोग फिदा है, इसीलिए तो उनके हर शो में दर्शकों की भीड़ लग जाती है. वहीं सपना ना सिर्फ अपने शानदार डांस और गीतों के लिए मशहूर हैं बल्कि वो अपने बिंदास अंदाज से लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि सपना को जो ठीक लगता है वो उस बारे में बिना किसी डर के बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. सपना की इसी बेबाकी को फैंस बेहद पसंद करते हैं.
सपना चौधरी का कोई भी डांस वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आते ही वायरल हो जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. हाल ही में सपना का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस का खूब दिल जीत रहा है. हालांकि इस बार का डांस वीडियो काफी अलग है. इस वीडियो में सपना अपने स्टेज शो के दौरान काफी इमोशमल हो गई और उन्होंने मौजूद फैंस से ये गुहार लगा दी कि वो अपनी बच्चियों को सपना चौधरी ना बनाए.
जी हां, सपना चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है जिसमें वो डांस करते-करते बैठ जाती हैं. तभी कुछ बच्चियां उनके पास आती हैं और उनके जैसा बनने की बात करती हैं. ये सुनकर सपना बच्चियों के मात-पिता से कहती हैं-'देखो जी मेरा काम तो हो गया है. मैं सच बता रही हूं अगर किसीके मन में अपनी लड़की को डांसर बनाने की इच्छा है तो मैं आपको बता रही हूं कि ऐसा मत करना. सबको लगता है कि सपना बनना है. मैं चाहती हूं कि पढ़ों लिखो और नाम कमाओ. मैं चाहती हूं इस धरती से एक दिन डांसर का वजूद ही खत्म हो जाए क्योंकि जो मैंने सहा है वो कोई नहीं सह सकता.'