डांसर सनम जौहर-अबिगेल पांडे को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया, डांस रियलिटी शोज से मिला था फेम
एबिगेल पांडे टीवी की हॉट स्टार्स में से एक हैं. वो आए दिन अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं. एबिगेल के बॉयफ्रेंड सनम जौहर हैं जो कई टीवी शोज में बतौर कोरियोग्राफर नजर आ चुके हैं.
![डांसर सनम जौहर-अबिगेल पांडे को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया, डांस रियलिटी शोज से मिला था फेम Dancer Sanam Johar-Abigail Pandey summoned by NCB for questioning, got fame from dance reality shows डांसर सनम जौहर-अबिगेल पांडे को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया, डांस रियलिटी शोज से मिला था फेम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/24024701/sanam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग मामले में रोजाना नए खुलासे या नए नाम सुनन को मिलते हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलिवुड में ड्रग्स की जांच कर रहा है, जिसमें अभी तक बॉलिवुड की कई टॉप ऐक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं. लेकिन अब बॉलिवुड के बाद एनसीबी के निशाने पर टीवी इंडस्ट्री भी आ गई है. वहीं टीवी एक्ट्रेस अबिगेल पांडे और डांसर सनम जौहर को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
View this post on Instagram
सूत्रों के मुताबिक एबिगेल पांडे और सनम का नाम करमजीत और संकेत से हुई पूछताछ के बाद आया है. करमजीत और संकेत के साथ 18 लोग अभी इस मामले में एनसीबी की हिरासत में हैं और ये लोग लगातार एक्टर्स और सेलिब्रिटीज के नाम ले रहे हैं. जिनको ये लोग ड्रग्स सप्लाई किया करते थे.
View this post on Instagram
आपको बता दें. अबिगेल और सनम नच बलिए 8 में कपल के तौर पर नजर आए थे और दोनों शो के फर्स्ट रनरअप थे. शो में दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आई थी और साथ ही शो के बाद भी अबिगेल और सनम दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. एबिगेल पांडे ने हाल ही में सनम के साथ शादी करने का ऐलान किया था. ये जोड़ी टीवी के शो नच बलिए में भी साथ नजर आई थी. जो एक डांस रिएलिटी शो है.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस में ड्रग्स ऐंगल से पूछताछ कर रहा है. मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रहीं जया साहा को एनसीबी ने पूछताछ के लिए दोबारा दफ्तर बुलाया था. इससे पहले, एनसीबी ने उनसे सोमवार को करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)