बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग मामले में रोजाना नए खुलासे या नए नाम सुनन को मिलते हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलिवुड में ड्रग्स की जांच कर रहा है, जिसमें अभी तक बॉलिवुड की कई टॉप ऐक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं. लेकिन अब बॉलिवुड के बाद एनसीबी के निशाने पर टीवी इंडस्ट्री भी आ गई है. वहीं टीवी एक्ट्रेस अबिगेल पांडे और डांसर सनम जौहर को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
सूत्रों के मुताबिक एबिगेल पांडे और सनम का नाम करमजीत और संकेत से हुई पूछताछ के बाद आया है. करमजीत और संकेत के साथ 18 लोग अभी इस मामले में एनसीबी की हिरासत में हैं और ये लोग लगातार एक्टर्स और सेलिब्रिटीज के नाम ले रहे हैं. जिनको ये लोग ड्रग्स सप्लाई किया करते थे.
आपको बता दें. अबिगेल और सनम नच बलिए 8 में कपल के तौर पर नजर आए थे और दोनों शो के फर्स्ट रनरअप थे. शो में दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आई थी और साथ ही शो के बाद भी अबिगेल और सनम दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. एबिगेल पांडे ने हाल ही में सनम के साथ शादी करने का ऐलान किया था. ये जोड़ी टीवी के शो नच बलिए में भी साथ नजर आई थी. जो एक डांस रिएलिटी शो है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस में ड्रग्स ऐंगल से पूछताछ कर रहा है. मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रहीं जया साहा को एनसीबी ने पूछताछ के लिए दोबारा दफ्तर बुलाया था. इससे पहले, एनसीबी ने उनसे सोमवार को करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी.