Daniel Craig facts: हॉलीवुड एक्टर और जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म 'नो टाइम टू डाय' (No Time To Die) के एक्टर डेनियल क्रेग (Daniel Craig) के दुनियाभर में लाखों-करोड़ों फैन्स हैं. क्रेग की जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म इस साल रिलीज होने वाली थी लेकिन अब तक कोरोना के कारण ये रिलीज नहीं हो पाई है. इस बीच डेनियल ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह मरने के बाद अपने बच्चों के लिए कोई पैसा छोड़कर नहीं जाएंगे.




उन्होंने कहा कि विरासत को वह सही नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा, एक पुरानी कहावत है कि अगर आप अमीर व्यक्ति के तौर पर मर जाते हैं तो आप असफल करार दिए जाते हैं इसलिए मैं अपनी आनेवाली जनरेशन के लिए ज्यादा पैसा छोड़कर नहीं जाऊंगा क्योंकि विरासत में मिली चीजों को मैं सही नहीं मानता हूं. मेरी फिलोसोफी कहती है मरने से पहले इससे जितना दूर हो जाओ, उतना अच्छा है.


आपको बता दें कि डेनियल दो बेटियों के पिता है. डेनियल ने दो शादियां की थीं. 2018 में उनकी दूसरी पत्नी रेचल वेइस्ज़ ने एक बेटी को जन्म दिया था.इससे पहले 1990 में उनकी दूसरी बेटी का जन्म हुआ था जिसका नाम एला है.   




आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेनियल के पास कुल मिलाकर 160 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म के लिए उन्होंने तकरीबन 450 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. नो टाइम टू दिए जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म है जबकि डेनियल की जेम्स बॉन्ड के तौर पर ये पांचवीं फिल्म है.


ये भी पढ़ें: 


James Bond सीरीज़ की अगली फिल्म 'No Time to Die' को OTT पर रिलीज़ करने के लिए मेकर्स ने मांगे 4400 करोड़


फिल्म Rang De Basanti में नज़र आते ‘जेम्स बॉन्ड’ Daniel Craig, इस वजह से ठुकरा दिया था ऑफर!