Dara Singh Facts: रुस्तम ए हिंद कहूं या बेहतरीन रेस्लर या फिर बेहतरीन एक्टर. आज दारा सिंह (Dara Singh) की 10वीं पुण्यतिथि है. दारा सिंह एक ऐसे रेस्लर रहे हैं जो कभी कोई मैच नहीं हारे. उन्होंने अपने जमाने के आगे के रेस्लर्स को भी पछाड़ा है. दारासिंह जब रेस्लर रहे तब भी बेहतरीन रहे और जब एक्टिंग में आए तब भी उनका कोई जवाब नहीं रहा. 200 किलो के किंग कॉन्ग को हराने वाले दारा सिंह ने 10 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. उन्होंने कॉमलवेल्थ, वर्ल्ड रेसलिंग, चैंपियन ऑफ मलेशिया का भी खिताब अपने नाम किया था. 


लगभग 500 रेसलिंग मैच खेलने वाले दारा ने कभी कोई मैच नहीं हारा. 1996 में उन्हें हाल ऑफ फैम और 2018 में WWE हॉल ऑफ फैम का खिताब मिला. 1983 में दारा सिंह ने रेसलिंग से सन्यास ले लिया था. वहीं उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो 1952 में आई फिल्म संगदिल से उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली. कुछ सालों तक दारा स्टंट एक्टर रहे लेकिन 1962 में आई बाबूभाई मिस्त्री की फिल्म किंग कांग से उन्हें लीड रोल मिलना शुरू हुए. 1962 में रिलीज हुई इस फिल्म को बी ग्रेड कैटेगरी मिली थी.




इसके बाद लगातार 16 फिल्मों में दारा सिंह और मुमताज (Mumtaz) की जोड़ी ने साथ काम किया. ये सभी फिल्में बी ग्रेड थीं और हर फिल्म के लिए दारा को 4 लाख रुपए मिलते थे. लगातार बी ग्रेड फिल्में करने वाले दारा सिंह को 1980 में रामानंद सागर के हिस्टोरिक सीरियल रामायण में जब लोगों ने देखा तो उन्हें सचमुच का राम भक्त हनुमान मान बैठे. इस सीरियल से दारा की पहचान हनुमान के रूप में हो गई. इसके बाद दारा कई माइथोलॉजिकल फिल्मों में नजर आए. फिल्म आनंद में दारा राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के कुश्ती गुरू बने तो जब वी मेट में घर के बड़े दार जी. 




दारा सिंह ने दो शादियां की थीं. उनके 6 बच्चे हैं. उनकी आखिरी फिल्म दिल अपना पंजाबी थी. उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं. वहीं दारा ऐसे पहले स्पोर्ट्समैन रहे हैं जो राज्यसभा में चुना गया हो. दारा 2003 से 2009 तक सांसद रहे हैं. 7 जुलाई 2012 को दारा सिंह को हार्ट अटैक आया और ईलाज के दौरान ये पता चला कि ब्रेन से ब्लड लिकेज होने की वजह से उनका ब्रेन डैमेज हो गया है. ये पता चलने के बाद 11 जुलाई को दारा सिंह ने हॉस्पिटल से छुट्टी ली और कहा कि जिंदगी को बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया जा सकता. इसके दूसरे दिन ही यानी 12 जुलाई 2012 को दारा सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया.