नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन के चलते रामानंद सागर की 'रामायण' का फिर से दूरदर्शन पर री-टेलिकास्ट किया जा रहा है. इस दौरान 'रामायण' की शूटिंग से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं. जो इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं. रामानंद सागर की 'रामायण' में दारा सिंह ने 'हनुमान' का किरदार अदा किया था. आज वो बेशक हम लोगों के बीच नहीं हैं, लेकिन 'रामायण' में निभाया उनका 'हनुमान' का किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा है. इस किरदार से उन्हें देशभर में काफी लोकप्रियता मिली.


'रामायण' में 'हनुमान' का किरदार निभाने वाले दारा सिंह ने शूटिंग खत्‍म होने तक चिकन-मटन खाना छोड़ दिया था. इस बात का खुलासा उनके बेटे विंदू ने एक इंटरव्यू में किया है. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने 'रामायण' की शूटिंग के दौरान नॉन वेज खाना छोड़ दिया था. विंदू ने आगे बताया कि जब रामायण की शूटिंग समाप्त होती थी तो दारा सिंह अपने को-एक्टर्स के साथ स्टूडियो का दरवाजा खोलते थे. जहां लोग उनके पैर छूने का इंतजार किया करते थे.


दारा सिंह इस शो से इतने फेमस हुए कि लोग उन्हें 'हनुमान' मानकर पूजने लगे थे. इतना ही नहीं एक समय ऐसा भी था जब उनके 'हनुमान' के रूप में फोटोग्राफ मंदिरों में लगने लगे थे. दारा सिंह ने टेलीवीजन सीरियलों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया.


बता दें कि 'रामायण' टीवी पर बेहद पसंद की जा रही है और टीआरपी के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. शो का दिन में दो बार प्रसारण होता है. पहला एपिसोड सुबह 9 बजे से 10 बजे तक और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे से 10 बजे तक आता है.


ये भी पढ़ें:


'महाभारत' में मुकेश खन्ना 'भीष्म पितामह' का नहीं, ये रोल निभाना चाहते थे, जानिए ये दिलचस्प किस्सा


वर्कआउट वीडियो शेयर कर माधुरी दीक्षित ने फैंस को फिट रहने के लिए दी ये खास सलाह