...जब 'रामायण' की शूटिंग के दौरान 'हनुमान' बने दारा सिंह दिन में केवल 100 बादाम खाते थे
'रामायण' में हनुमान का किरदार अदा करने वाले दारा सिंह ने अपने बेहतरीन अभिनेय से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. दारा सिंह हनुमान के किरदार के लिए रामानंद सागर की पहली पसंद थे
रामानंद सागर की 'रामायण' में हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दारा सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन 'रामायण' में निभाया गया उनका हनुमान का किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा है. जिस वक्त दारा सिंह को 'रामायण' में 'हनुमान' के रोल के लिए कास्ट किया गया था उनकी उम्र 60 साल थी. उस वक्त दारा सिंह घुटने के दर्द की समस्या से जूझ रहे थे. दारा सिंह हनुमान के किरदार के लिए रामानंद सागर की पहली पसंद थे.
'रामायण' में हनुमान का रोल अदा करने वाले एक्टर दारा सिंह पहले भी यह भूमिका निभा चुके थे. दारा सिंह फिल्म 'बजरंग बली' में हनुमान को रोल निभा चुके थे. ये फिल्म 22 सितंबर 1976 को रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
जब रामानंद सागर को दारा सिंह ने अपने घुटने के दर्द की समस्या बताई, तो रामानंद सागर ने कहा था कि मैं नहीं चाहता बल्कि भगवान चाहते हैं कि आप ये किरदार अदा करें. रामानंद सागर ने इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हुए कहा था कि मैंने ऐसा सपने में देखा है. ये बात सुनकर दारा सिंह रामानंद सागर को मना नहीं कर पाए.
दारा सिंह के बेटे विंदु ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता दारा सिंह ने उमर गांव में हो रही 'रामायण' की शूटिंग के दौरान पूरे दिन हनुमान का मास्क नहीं हटाया था. वह दिन में केवल 100 बादाम और 3 नारियल पानी पीकर शूटिंग करते थे. ताकि उन्हें खाने-पीने के लिए अपना मास्क न हटाने पड़ें और मेकअप मैन को बार-बार परेशानी न हो.
इससे पहले एक इंटरव्यू में विंदु ने बताया था कि उनके पिता ने 'रामायण' की शूटिंग के दौरान नॉन वेज खाना छोड़ दिया था. बता दें कि दारा सिंह ने टेलीवीजन सीरियलों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया.
ये भी पढ़ें:
आमिर खान ने क्यों किया अवॉर्ड शो से किनारा, क्या शाहरुख खान थे वजह?
लॉकडाउन के बीच अमिताभ बच्चन ने शेयर किया FUNNY VIDEO, देखकर चेहरे पर जाएगी मुस्कान