Taare Zameen Par Child Artist Then And Now: बॉलीवुड के सितारों का बचपन भी किसी आम इंसान के बचपन के दिनों जैसा ही गुजरा होता है. फिर भी आखिरकार यह जानने की इच्‍छा तो होती ही है कि पर्दे के कलाकार बचपन में दिखते कैसे थे. अब फिल्म 'तारे जमीं पर' (Taare Zameen Par) के चाइल्ड आर्टिस्ट का ही उदाहरण ले लीजिए, जिन्होंने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीता था. हालांकि, अब उन्हें देखकर पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है.


जी हां, आमिर खान की फिल्म तारे जमीं पर में दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके किरदार का नाम इशान अवस्थी थी, जो बहुत कम बोलने वाला, अपने ही सवालों में उलझा रहने वाला एक मासूम बच्चा और दूसरों से बिल्कुल अलग था. फिल्म में वह आमिर खान (Aamir Khan) के स्टूडेंट के रोल में थे. उस समय उनकी उम्र महज 8 साल थी. मगर अब, दर्शील ना सिर्फ बड़े हो गए हैं बल्कि कहीं ज्यादा हैंडसम दिखते हैं. उनकी लेटेस्‍ट तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जिसमें वह हैंडसम हंक लग रहे हैं. उनके इस लुक को देख फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि यह वहीं छोटे दर्शील हैं.





इस फिल्म के अलावा वह बम बम बोले (Bum Bum Bole), मिडनाइट्स चिल्ड्रन (Mid Nights Children) जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. साल 2020 में उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन के साथ एक म्यूजिक वीडियो भी किया था. इसके अलावा वह 'ये है आशिकी' (Ye Hai Ashqui), 'चल यार ट्राय मार' (Chal Yaar Try Maar) जैसे टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं. हालांकि, इन सब के बावजूद आज भी वह तारे जमीं के इशान के नाम से मशहूर हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवॉर्ड भी मिल चुका है.


यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं ये 'स्वर मल्लिका' Radha Mangeshkar? जिनके सबसे ज्यादा करीब थीं Lata Mangeshkar


Watch: हनीमून से लौट आए Mouni Roy और Suraj Nambiar, एयरपोर्ट पर स्वैग में दिखे न्यूलीवेड कपल