भारत के मोस्ट-वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश हयात के साथ जोड़ा जा रहा है. 37 साल की महविश हयात दाऊद से उम्र में 27 साल छोटी हैं. उन्हें पाकिस्तान में ‘गैंगस्टर गुड़िया’ के नाम से भी जाना जाता है. इन दिनों महविश और दाऊद के रिश्ते काफी लाइमलाइट में है. महविश हयात को पाकिस्तान के एक बड़े नागरिक सम्मान तमगा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया. उससे पहले तक वे ज्यादा लोकप्रिय भी नहीं थी, लेकिन आज की तारीख में वो पाकिस्तान की मीडिया और ग्लैमर इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गई हैं.
महविश पाकिस्तान की फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री हैं. सूत्रों के मुताबिक दाउद से 27 साल छोटी महविश आजकल इब्राहिम के दिल पर राज कर रही हैं. एक वक्त था, जब दाऊद इब्राहिम का बॉलीवुड पर बहुत ज्यादा प्रभाव था, वो न सिर्फ फिल्मों में पैसा लगाता था, बल्कि उसके कहने पर बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स उसके घर होने वाली पार्टियों में पहुंच जाते थे.
दाऊद से नाम जुड़ने के बाद महविश हयात को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. वहीं हयात ने कहा है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. उनका किसी के साथ कोई संबंध नहीं है. ट्रोल होने के बाद मेहविश ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, ये उनके खिलाफ साजिश है. उन्होंने संबंधों को नकारते हुए कहा, जो लोग उनसे जलते हैं, वही लोग यह अफवाह फैला रहे हैं.
महविश हयात से पहले दाऊद का नाम अनीता अयूब से जुड़ा जाता था. आइटम नंबर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली महविश बॉलीवुड पर साहित्यिक चोरी करने का आरोपी भी लगा चुकी हैं. उन्होंने आलिया भट्ट के पंजाबी वीडियो सॉन्ग पर्दा के पाकिस्तानी सॉन्ग गोरे रंग का जमाना के एक जैसे होने को लेकर बॉलीवुड पर यह आरोप लगाया था.