एक्सप्लोरर
खुदको फायर और फ्लावर बताती दिखीं शहनाज गिल, देखिए फूलों से खेलतीं, हंसती-मुस्कुराती सना की नई वीडियो
शहनाज गिल ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी पुष्पा (Pushpa) का डायलॉग भी रीक्रिएट किया है, लेकिन अपने स्टाइल में.
![खुदको फायर और फ्लावर बताती दिखीं शहनाज गिल, देखिए फूलों से खेलतीं, हंसती-मुस्कुराती सना की नई वीडियो Day Out With Shehnaaz Gill actress new video on her youtube channel is out actress say we are back again on Hunarbaaz खुदको फायर और फ्लावर बताती दिखीं शहनाज गिल, देखिए फूलों से खेलतीं, हंसती-मुस्कुराती सना की नई वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/46d251cc800f4f7c0f3f42c45ad14db2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शहनाज गिल
हुनरबाज (Hunarbaaz) के सेट पर पहुंची शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने फिर एक बार अपनी नई वीडियो से फैंस को मुस्कुराने की एक वजह दे दी है. हाल ही में शहनाज अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी डे आउट की एक पूरी वीडियो फैंस के साथ शेयर की है. इस वीडियो में शहनाज गिल ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी पुष्पा (Pushpa) का डायलॉग भी रीक्रिएट किया है, लेकिन अपने स्टाइल में. शहनाज गिल वीडियो के शुरुआत में बोलते नजर आ रही हैं कि मैं फायर भी हूं और फ्लावर भी. मेकअप से लेकर सेट पर हो रही शूटिंग तक साथ ही फैंस इंटरेक्शन की एक झलक हमें इस वीडियो में देखने को मिली है.
कुछ ही देर में शहनाज गिल के इस वीडियो को साढ़े तीन लाख लोगों ने देख लिया है. साथ ही साथ 50000 लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया पर शहनाज की बढ़ती पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन जिंदगी में जिस तरह शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद खुद को संभाला वह काबिले तारीफ है.
अपनी टूटी जिंदगी के बिखरे टुकड़ों को समेटे हुए शहनाज गिल ने फिर एक बार हंसना, मुस्कुराना, खेलना कूदना शुरू कर दिया है. जिस सना से हम पहली बार बिग बॉस 13 में सलमान खान के साथ मिले ,थे अब धीरे-धीरे हमें वही सना दिखने लगी है.
शहनाज गिल के इस वीडियो में एक्ट्रेस फूलों से खेलती, अपने शूट किए हुए शॉट को परखती नजर आती हैं. फैंस लगातार इस वीडियो के नीचे कमेंट की बौछार कर रहे हैं. इस वीडियो में शहनाज येलो लहंगा पहने नजर आ रही हैं. सेट पर क्रू मेंबर्स के साथ सना खूब मस्ती मजाक भी करती दिखाईं दे रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)