Deadpool and Wolverine ने पहले ही दिन बना डाले दो बड़े रिकॉर्ड, 'फाइटर' को पछाड़ा और बन गई साल 2024 में ऐसा करने वाली पहली फिल्म
Deadpool And Wolverine Box Office Collection Day 1: ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म को भारत में भी काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल चुका है. इस फिल्म ने अब तक दो रिकॉर्ड बना डाले हैं.
Deadpool And Wolverine Box Office Collection Day 1: पिछले काफी समय से बॉकिस ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्में कुछ खास नहीं कर पा रही हैं. वहीं साउथ की एकआध फिल्मों का जलवा देखने को मिला है. वहीं कुछ हॉलीवुड फिल्में भी अपना चार्म नहीं दिखा पाई हैं. लेकिन अब डेडपूल एंड वुल्वरीन ने अपना कमाल दिखा दिया है.
फिल्म भारत में 26 जुलाई को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने अपना कमाल दिखा दिया है. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की डेडपूल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है और फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की है इसके साथ ही फिल्म ने दो बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं.
डेडपूल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
जबरदस्त फैन फॉलोइंग और दुनिया भर में बंपर चर्चा के बाद मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर डेडपूल एंड वूल्वरिन ने पहले दिन शानदार शुरुआत की है. फिल्म ने 27.10 करोड़ रुपये ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. जिससे यह भारत में 2024 की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
इसके अलावा फिल्म ने इसी साल रिलीज हुई ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का पहले दिन का रिकॉर्ड भी ब्रेक किया है. बता दें फाइटर ने 22.5 करोड़ कमाए थे, जिससे करीब साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा कमाकर डेडपूल ने इसे पछाड़ दिया है.
दुनिया भर के फैंस ने जमकर दिए प्यार के साथ साल की सुपरहीरो जोड़ी का खुले दिल से स्वागत किया है और सीमित आर रेटिंग के बावजूद फिल्म को वीकेंड पर शानदार कलेक्शन मिलने की उम्मीद है.
View this post on Instagram
डेडपूल का डे 2 कलेक्शन
ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म को भारत में भी काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल चुका है. फैंस इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म की शुरुआत काफी दमदार हुई है. वहीं वीकेंड पर यानी शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इसके अलावा मौजूदा स्पीड को देखते हुए ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ का अब तक शनिवार का कलेक्शन 14.21 करोड़ रुपये रहा है. ये आंकड़े सैकनिल्क के अनुसार हैं और इनमें फेरबदल की पूरी संभावना है.
डेडपूल स्टारकास्ट
मार्वल स्टूडियोज की डेडपूल एंड वूल्वरिन को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में देखा जा सकता है. यह फिल्म शॉन लेवी द्वारा निर्देशित है. फिल्म में ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स के अलावा लेस्ली उग्गम्स, मैथ्यू मैकफैडेन, मोरेना बैकारिन, एम्मा कोरिन, रॉब डेलाने आदि अहम भूमिका में नजर आए हैं. बता दे कि यह फिल्म मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 34वीं फिल्म है और डेडपूल (2016) और डेडपूल 2 (2018) की तीसरी किस्त है.
यह भी पढ़ें: 'पटना की परी' बनकर Akshara Singh ने मचाया धमाल, लटके-झटकों ने फैंस को किया इंप्रेस, आपने देखा क्या?