Deadpool And Wolverine Worldwide BO Collection Day 1: दुनियाभर में पहले ही दिन इतिहास रच सकती है ‘डेडपूल और वूल्वरिन’, वर्ल्डवाइड कर सकती है 3000 करोड़ की ओपनिंग!
Deadpool And Wolverine Worldwide Box Office Collection: ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इसी के साथ फिल्म के पहले दिन वर्ल्डवाइड छप्परफाड़ कमाई करने की उम्मीद की जा रही है.
Deadpool And Wolverine Worldwide Box Office Collection Day 1: ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ की रिलीज का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. फाइनली ये फिल्म आज वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज देखा गया जिसके चलते इसकी बंपर एडवांस बुकिंग भी हुई. वहीं फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करेगी. चलिए यहां जानते हैं ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन कर सकती है?
‘डेडपूल और वूल्वरिन’ वर्ल्डवाइड पहले दिन कितना करेगी कलेक्शन?
शॉन लेवी द्वारा निर्देशित और रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन स्टारर ‘ डेडपूल और वूल्वरिन’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है जिसके चलते फिल्म की दुनियाभर में जमकर एडवांस बुकिंग हुई है. इस फिल्म की अमेरिका ही नहीं कनाड़ा, ऑस्टेलिया, यूएई और न्यूजीवैंड में भी जमकर प्री टिकट सेल हुई है. ऐस में ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड 340 मिलयन डॉलर से 360 मिलियन डॉलर यानी 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच सकती है. जिसमें से 160-170 मिलियन डॉलर अकेले अमेरिकी बाजार से आने की उम्मीद है. यह किसी ए-रेटेड फिल्म (यूएस में आर-रेटेड) की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी.
भारत में कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है ‘डेडपूल और वूल्वरिन’
‘डेडपूल और वूल्वरिन’ के फर्स्ट डे के लिए टिकटों की ना केवल वर्ल्डवाइड बल्कि भारत में भी बंपर प्री सेल हुई है जिसके बाद लग रहा है कि फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी गर्दा उड़ा सकती है. एंडवांस बुकिंग को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म भारत में पहले दिन 20 से 25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ ने भारत में एडवांस बुकिंग साढ़े तीन लाख टिकटों की सेल की है जिससे फिल्म रिलीज से पहले ही 10 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
‘डेडपूल और वूल्वरिन’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ डेडपूल फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है. इसका पहला पार्ट साल 2016 में डेडपूल आया था. इसके बाज 2018 में डेडपूल 2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन शॉन लेवी ने किया है. और इसे थ्री डी, फोर डी एक्स और आईएमएक्स थ्री डी फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने लीड किरदार निभाया है.
ये भी पढ़ें: 'मैं मनहूस हूं,मेरे साथ एक्ट ना करें...' जब लिलिपुट ने अमिताभ बच्चन से कह दी थी ये बात