देबिना बनर्जी ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में किया हैंडस्टैंड, फोटोज देख चौंक गए लोग
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं. देबिना सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी फेज की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
![देबिना बनर्जी ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में किया हैंडस्टैंड, फोटोज देख चौंक गए लोग debina bonnerjee doing headstand in pregnancy shares photo on social media देबिना बनर्जी ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में किया हैंडस्टैंड, फोटोज देख चौंक गए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/2121f30c4d689d6446a737db03224396_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के फेमस कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. देबिना जल्द ही मां बनने वाली हैं और उनका प्रेग्नेंसी का नवां महीना चल रहा हैं. देबिना ने हाल ही में अपनी गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. प्रेग्नेंसी में देबिना का गुरमीत खास ख्याल रख रहे हैं. देबिना फिट रहने के लिए एक्सरसाइज भी कर रही हैं. प्रेग्नेंसी के नौंवे महीने में देबिना ने ऐसी एक्सरसाइज की है जिसे देखकर हर कोई चौंक गया. देबिना ने गुरमीत के साथ एक्सरसाइज की है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
देबिना ने सोशल मीडिया पर हैंडस्टैंड करते हुए तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनके साथ गुरमीत नजर आ रहे हैं. देबिना बिना किसी सहारे के एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-जब लाइफ आपको उल्टा कर देती है तो आप अपना नजरिया एडजस्ट करिए. ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रेग्नेंट होने से पहले ही मैं ये एक्सरसाइज करती आ रही हूं. लेकिन कुछ हुआ नहीं और तब मैंने सोचा कि ऐसे लटकने पर फोटो अच्छी आएगी.
View this post on Instagram
देबिना ने आगे लिखा कि ऐसा मैं सालों से करती आ रही हूं और सेफ महसूस करती हूं... ऐसा करती रहूंगी क्योंकि मुझे लगता है ये अच्छा आइडिया है. याद रखिए प्रेग्नेंसी में आपका सेंटर ऑफ ग्रेविटी जल्दी-जल्दी बदलता रहता है और आपके संतुलन पर सवाल उठता है.
फैंस ने किया कमेंट
देबिना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस से कमेंट किया है.रुस्लन मुमताज ने कमेंट किया- आप बहुत फिट हो. अपना ध्यान रखिए. गॉट ब्लेस यू. वहीं एक फैन ने लिखा- बहुत ही प्यारा पल. मुझे पता है आप और गुरमीत सर अच्छे पेरेंट्स बनेंगे.
आपको बता दें देबिना अपने प्रेग्नेंसी फेज को इस समय काफी एंजॉय कर रही हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. जो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें: हंसती खिलखिलाती उर्फी जावेद को ये क्या हुआ? गार्ड पर बुरी तरह भड़कीं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)